पटना-रांची सहित 5 वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम नरेंद्र मोदी ने दिखाई हरी झंडी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1756004

पटना-रांची सहित 5 वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम नरेंद्र मोदी ने दिखाई हरी झंडी

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पटना-रांची सहित 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखा दी.

पटना-रांची सहित 5 वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम नरेंद्र मोदी ने दिखाई हरी झंडी

Ranchi: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पटना-रांची सहित 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखा दी. पीएम मोदी ने मंगलवार को जिन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, उनमें रानी कमलापति-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और मडगांव-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं.

 

बिहार और झारखंड के लोगों को पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का बेसब्री से इंतजार था. बिहार और झारखंड को वंदे भारत ट्रेन की यह पहली सौगात मिली है. 28 जून से इन ट्रेनों का नियमित परिचालन शुरू हो जाएगा. 28 जून के बाद का आप टिकट भी ले सकते हैं, क्योंकि इन ट्रेनों में रिजर्वेशन भी शुरू हो गया है.

रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की टाइमिंग की बात करें तो 27 जून, मंगलवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 22349-22350 रांची से पटना के लिए 10.30 बजे रवाना होगी. ट्रेन 10.50 बजे मेसरा, 11.45 बजे बरकाकाना, 12.20 बजे चरही, 12.45 बजे हजारीबाग टाउन, 13.20 बजे बरही, 14.08 बजे कोडरमा, 14.50 बजे पहाड़पुर, 15.40 बजे गया, 16.23 बजे जहानाबाद में रुकते हुए 17.25 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

28 जून को पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस पटना जंक्शन से 7.00 बजे रवाना होकर 8.25 बजे गया, 9.35 बजे कोडरमा, 10.38 बजे हजारीबाग टाउन, 11.35 बजे बरकाकाना, 12.20 बजे मेसरा होते हुए 13.00 बजे रांची पहुंचेगी. वंद भारत एक्सप्रेस में कुल 8 कोच लगने वाले हैं. 28 जून के बाद के लिए आप अपना टिकट ले सकते हैं. वंदे भारत के एसी चेयर कार में 423 और एक्जीक्यूटिव क्लास में 40 सीटें हैं. पटना से रांची के लिए एसी चेयरकार का किराया 1025 तो एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1930 रुपये होगा.

रेलवे ने पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए फेयर चार्ट भी जारी कर दिया है. किलोमीटर की दूरी के हिसाब से एक्जीक्यूटिव क्लास और चेयरकार का किराया तय किया गया है. भोजन के साथ पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1930 रुपये और बिना भोजन के यह 1760 रुपये रखा गया है. 

चेयरकार की बात करें तो प्रति व्यक्ति भोजन के साथ 1025 रुपये और बिना भोजन के यह 890 रुपये होगा. रांची से पटना तक का ब्रेकफास्ट और डिनर के साथ एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2110 रुपये रखा गया है. चेयरकार का किराया प्रतिव्यक्ति ब्रेकफास्ट और डिनर के साथ 1175 रुपये और बिना भोजन के यह 887 रुपये रखा गया है. आपको बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में भोजन की सेवा वैकल्पिक है.

ये भी देखे

Trending news