बिहार से चलेगी पूजा स्पेशल, कोलकाता से हरिद्वार और अजमेर तक के सवारियों को सहूलियत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1348968

बिहार से चलेगी पूजा स्पेशल, कोलकाता से हरिद्वार और अजमेर तक के सवारियों को सहूलियत

Indian Railway: रेलवे में भीड़ के मद्देनजर झाझा-मोकामा- पटना-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते कोलकाता से हरिद्वार एवं कोलकाता से अजमेर के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन निर्णय लिया गया है

बिहार से चलेगी पूजा स्पेशल, कोलकाता से हरिद्वार और अजमेर तक के सवारियों को सहूलियत

पटना: Indian Railway: पूजा के दौरान यात्रियों की संभावित अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर झाझा-मोकामा- पटना-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते कोलकाता से हरिद्वार एवं कोलकाता से अजमेर के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन निर्णय लिया गया है:

1. गाड़ी संख्या 82315/82316 कोलकाता-हरिद्वार-कोलकाता सुविधा पूजा स्पेशल
गाड़ी संख्या 82315 कोलकाता-हरिद्वार सुविधा पूजा स्पेशल दिनांक 01.10.2022 को कोलकाता से 11.25 बजे खुलकर 21.30 बजे पटना रुकते हुए अगले दिन 18.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 82316 हरिद्वार-कोलकाता सुविधा पूजा स्पेशल हरिद्वार से दिनांक 02.10.2022 को 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 15.20 बजे पटना रुकते हुए तीसरे दिन 03.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन कोलकाता और हरिद्वार के बीच अप एवं डाउन दिशा में नैहाटी, बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद एवं लक्सर स्टेशनों पर रूकेगी. इस सुविधा पूजा स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05 कोच, शयनयान श्रेणी के 10 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 17 कोच होंगे.

2.गाड़ी संख्या 03169/03170 कोलकाता-हरिद्वार-कोलकाता पूजा स्पेशल
गाड़ी संख्या 03169 कोलकाता-हरिद्वार पूजा स्पेशल दिनांक 08.10.2022 से 12.11.2022 तक प्रत्येक शनिवार अर्थात 08, 15, 22, 29 अक्टूबर तथा 05 एवं 12 नवम्बर, 2022 को कोलकाता से 11.25 बजे खुलकर 21.30 बजे पटना रुकते हुए अगले दिन रविवार को 18.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03170 हरिद्वार-कोलकाता पूजा स्पेशल दिनांक दिनांक 09.10.2022 से 13.11.2022 तक प्रत्येक रविवार अर्थात 09, 16, 23, 30 अक्टूबर तथा 06 एवं 13 नवम्बर, 2022 को हरिद्वार से 20.30 बजे खुलकर सोमवार को 15.20 बजे पटना रुकते हुए मंगलवार को 03.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन कोलकाता और हरिद्वार के बीच अप एवं डाउन दिशा में नैहाटी, बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद एवं लक्सर स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05 कोच, शयनयान श्रेणी के 10 कोच एवं एसएलआर के 02कोच सहित कुल 17 कोच होंगे.

3.गाड़ी संख्या 03125/03126 कोलकाता-अजमेर-कोलकाता पूजा स्पेशल
गाड़ी संख्या 03125 कोलकाता-अजमेर पूजा स्पेशल दिनांक 04.10.2022 से 25.10.2022 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार अर्थात 04, 11, 18 एवं 25 अक्टूबर 2022 को कोलकाता से 14.00 बजे खुलकर 23.30 बजे पटना रुकते हुए बुधवार को 19.40 बजे अजमेर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03126 अजमेर-कोलकाता पूजा स्पेशल दिनांक 05.10.2022 से 26.10.2022 तक प्रत्येक बुधवार अर्थात 05, 12, 19, एवं 26 अक्टूबर, 2022 को अजमेर से 22.00 बजे खुलकर गुरूवार को 17.30 बजे पटना रुकते हुए शुक्रवार को 05.00 बजे कोलकाता पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन कोलकाता और अजमेर के बीच अप एवं डाउन दिशा में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज, कानपुर, टुण्डला, आगरा फोर्ट, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, फुलेरा एवं किशनगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05 कोच, शयनयान श्रेणी के 10 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 17 कोच होंगे.

 

Trending news