Patna School Closed : पटना में हीट हीटवेव का कहर! सभी स्कूल 24 जून तक बंद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1741425

Patna School Closed : पटना में हीट हीटवेव का कहर! सभी स्कूल 24 जून तक बंद

भीषण गर्मी की वजह से जिले में नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सरकारी और प्राइवेट स्कूल को 24 जून तक बंद कर दिया गया है. प्रशासन ने आंगनवाड़ी केंद्र को भी 24 जून तक बंद करने का आदेश जारी किया है.

पटना के सभी स्कूल बंद

Heat Wave in Patna : बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी से लोग बेहाल है. भयंकर गर्मी और बढ़ते तापमान को देखते हुए पटना में सभी स्कूल को प्रशासन ने बंद करने का आदेश जारी किया है. भीषण गर्मी की वजह से जिले में नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सरकारी और प्राइवेट स्कूल को 24 जून तक बंद कर दिया गया है. प्रशासन ने आंगनवाड़ी केंद्र को भी 24 जून तक बंद करने का आदेश जारी किया है. ये आदेश शुक्रवार की रात जिला अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने जारी किया. 

पटना हीटवेव से परेशान!

पटना के जिलाधिकारी ने बताया कि बढ़ते तापमान और लगातार बढ़ रही गर्मी को देखते हुए जिले के सभी सरकार और प्राइवेट स्कूल को बंद करने का निर्णय लिया गया है. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि इस आदेश का किसी भी स्कूल के प्राचार्य अवहेलना करते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि आदेश की कॉपी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को भेजी गई है, ताकि किसी भी स्कूल को कोई संशय न रहे. 

ये भी पढ़ें : JDU विधायक के भतीजे की दबंगई, महिला को बुरी तरह पीटा, वीडियो वायरल

इस कानून के तहत होते है स्कूल बंद

अधिसूचना में कहा गया है, दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत, पटना जिले के सभी निजी, सरकारी स्कूलों (पूर्व-विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र सहित) की 12 वीं कक्षा तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 18 जून 2023 से 24 जून तक रोक लगाई जाती है.

ये भी पढ़ें : Bihar: शादीशुदा प्रेमिका के पति को भेज दी प्राइवेट फोटो, फिर जो हुआ...

12 जून से 18 जून तक पहले से ही है स्कूल बंद

बता दें कि इससे पहले पटना के सभी स्कूल 12 जून से 18 जून तक बंद रहेंगे. तभी भी बिहार में भीषण गर्मी के चलते पटना के जिलाधिकारी ने 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया था. ये प्रतिबंध 8 जून तक जारी रहेंगे. भीषण गर्मी की इस अवधि के दौरान छात्रों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करना. 

Trending news