Trending Photos
पटना: Shani Dev Upay: शनिवार का दिन न्याय के देवता और कर्म फलदाता शनि महाराज को अति प्रिय है. माना गया है कि शनि जिस इंसान से प्रसन्न होते हैं, उनका जीवन सुख और सौभाग्य से भरा रहता है. लेकिन शनि की अशुभ छाया अगर किसी पर पड़ जाती है, तो उसका बुरा वक्त शुरू हो जाता है.
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार नवग्रहों में शनि एकमात्र ऐसे ग्रह हैं, जो सबसे धीमी गति से चलते हैं. इसलिए शनि का बुरा या अशुभ प्रभाव अगर किसी राशि पर पड़ जाता है तो वो सबसे अधिक समय तक रहता है. शनि का नाम सुनते ही लोगों के मन में डर समा जाता है. शनि देव का डर केवल मनुष्य ही नहीं बल्कि देवतागण में भी देखने को मिलता है. क्योंकि शनि देव अगर किसी से नाराज हो जाए तो उसके जीवन पर इसका बहुत भारी प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे शनि की अशुभ छाया आप पर पड़े.
इन कामों से नाराज हो जाते हैं शनि
दुर्बल और कमजोर लोगों के प्रति शनि देव हमेशा दया का भाव रखते हैं. ऐसे में यदि दुर्बल और कमजोर लोगों का हक माकर खुद का पेट भरते हैं तो शनि देव आपसे नाराज हो सकते हैं.
जो लोग सुबह में देर तक सोते हैं और सूर्यास्त के समय भी सोते रहते हैं, शनि देव उनसे कभी प्रसन्न नहीं हो सकते है.
वृक्ष काटने वाले, गर्भपात करने या कराने वालों पर भी शनि देव की बुरी दृष्टि होती है.
जो लोग अपने माता-पिता को कष्ट देते हैं और बुजुर्गों का अपमान करते हैं. शनि देव उनके उपर कभी भी प्रसन्न नहीं हो सकते.
छल-कपट कर लोग कुछ लोग थोड़े समय के लिए लाभ जरूर कमा लेते हैं. लेकिन शनि की बुरी दृष्टि ऐसे लोगों पर हमेशा रहती है.
जो लोग कुत्ते को सताते हैं, भोजन नहीं देते, उसे मारते हैं या भोजन के समय उसे परेशान करते हैं. शनि की बुरी दृष्टि का ऐसे लोगों को सामना करना पड़ता है.
दिव्यांगों को परेशान करने वाले एवं उनका मजाक उड़ाने वाले और दृष्टिहीनो को रास्ता नहीं दिखाने वालों पर भी शनि देव नाराज रहते हैं.
मजदूर, घर पर काम करने वाले नौकर,सफाई कर्मचारी आदि से बुरा व्यवहार या उन्हें परेशान करने वालों से भी शनि देव नाराज रहते है
शनि देव को कैसे प्रसन्न करें
तुलसी और पीपल में जल डालें.
पेड़ को न काटें.
गरीब-असहाय लोगों की मदद करें.
माता-पिता का सम्मान करें और बुजुर्ग लोगों की सेवा करें.
न गर्भपात कराएं और न ही भ्रूण परीक्षण.
शनिवार के दिन पीपल वृक्ष के नीचे शाम में सरसों तेल का दीप जलाएं.
काले कुत्ते को रोटी खिलाएं.
शनिवार के दिन अपने सामर्थ्यनुसार गरीबों में मोटे अनाज का दान करें.
शनिवार के दिन शनि देव के मूल मंत्र ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’ का जाप करें.
ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश के मंत्री के साले के घर लगातार तीसरे दिन छापा, ईडी और IT ने कसा शिकंजा