शारदीय नवरात्र में दस दिनों तक मां दुर्गा की आराधना के बाद दशमी तिथि (दशहरा) के दिन मां की विदाई करने की परंपरा है. इस दौरान पंडालों में स्थापित दुर्गा मां की पूजा कर स्थापित मूर्ति का विसर्जन किया जाता है
Trending Photos
मुंगेर: शारदीय नवरात्र में दस दिनों तक मां दुर्गा की आराधना के बाद दशमी तिथि (दशहरा) के दिन मां की विदाई करने की परंपरा है. इस दौरान पंडालों में स्थापित दुर्गा मां की पूजा कर स्थापित मूर्ति का विसर्जन किया जाता है. ऐसे तो लोग मां की मूर्ति को जलाशयों, नदियों तक ले जाने के लिए वाहनों का प्रयोग किया जाता है, लेकिन बिहार के मुंगेर में बड़ी दुर्गा मां मंदिर में नवरात्र में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन का तरीका ही अनोखा है.
32 लोगों के कंधों होती है माता विदा
यहां मां की प्रतिमा विसर्जन के लिए ठीकरा (मां के बैठने की जगह) बनाई जाती है, जिसे 32 लोग उठाते हैं, जो कंहार जाति के होते हैं. इस साल 45 किलोग्राम चांदी से ठीकरा बनाया गया है. मुंगेर में इस अनोखे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. बुजुर्ग लोगों का कहना है कि यह काफी दिनों से यहां होता आ रहा है जो अब परंपरा बना गया है और इस परंपरा का निर्वहन आज की पूजा समितियां भी कर रही है.
अपने स्थान से नहीं हिली थी माता की प्रतिमा
मुंगेर बड़ी दुर्गा दुर्गा स्थान समिति के अध्यक्ष दीपक प्रसाद वर्मा कहते हैं कि यहां प्रतिवर्ष दुर्गा पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन तब ही होता है. जब 32 कंहार इनकी विदाई के लिए यहां उपस्थित होते है और कंधा देते है. वे कहते हैं कि इसके लिए उन कंहार जाति के लोगों को पूर्व में निमंत्रण दिया जाता है. वे बताते हैं कि इनकी संख्या का खास ख्याल रखा जाता है कि 32 से भी ज्यादा न हों और न ही कम हो. जनश्रुतियों के मुताबिक, वर्षों पहले एक बार समिति के लोग यहां की प्रतिमा के विसर्जन के लिए वाहन लाए थे, परंतु दुर्गा मां की प्रतिमा अपने स्थान से हिली तक नहीं थी.
विसर्जन के दौरान होते हजारों लोग इकट्ठा
विसर्जन के दौरान यहां हजारों लोग यहां इकट्ठे होते हैं. इधर, समिति के मंत्री देवी नंदन प्रसाद बताते हैं कि प्रतिमा के विसर्जन के पूर्व पूरे शहर में भ्रमण करवाया जाता है. इस दौरान चौक-चौराहों पर प्रतिमा की विधिवत पूजा-अर्चना भी की जाती है. इसके अलावे दुर्गा प्रतिमा के आगे-आगे अखाड़ा पार्टी के कलाकार चलते हैं जो ढोल और नगाड़े की थाप पर तरह-तरह के कलाबाजी और करतब दिखाते रहते हैं. इसके बाद प्रतिमा गंगा घाट पहुंचता है, जहां मां की प्रतिमा को विसर्जित कर उनकी विदाई दी जाती है. वे कहते हैं कि बीच-बीच में मां में श्रद्धा रखने वाले लोग भी इस ठीकरा को कंधा देकर अपने आपको धन्य समझते हैं. सभी लोग दुर्गा मां की विदाई के समय नम आंखों से उनकी विदाई करते हैं, लेकिन अगले साल आने की कामना भी करते हैं.
--आईएएनएस
यह भी पढ़े- लालू संग मेदांता अस्पताल पहुंचे तेजस्वी यादव, बताया कैसा है मुलायम सिंह का हाल