SSB 21वीं बटालियन कैंप में घुसा गंडक बैराज से छोड़ा गया पानी, कई गांव भी जलमग्न
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1384241

SSB 21वीं बटालियन कैंप में घुसा गंडक बैराज से छोड़ा गया पानी, कई गांव भी जलमग्न

Gandak Water Releasedनेपाल में हो रही भारी बारिश से नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. इंडो-नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकिनगर गंडक बराज से शुक्रवार की सुबह 4 लाख 45 हजार  क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद एक बार फिर जिले में हालात बिगड़ गए हैं. 

SSB 21वीं बटालियन कैंप में घुसा गंडक बैराज से छोड़ा गया पानी, कई गांव भी जलमग्न

बगहाः Gandak Water Discharge:बिहार में वाल्मीकिनगर गंडक बराज से 4 लाख 45 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इसकी वजह से SSB 21वीं बटालियन कैंप में पानी घुस गया. इसके कारण आसपास के गांव भी जलमग्न हो गए हैं. जल संसाधन विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. दरअसल बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर गंडक बैराज से शुक्रवार की सुबह लगभग 4 लाख 45 हजार हजार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया गया. जिससे जिले के निचले इलाके सहित झंडू टोला स्थित SSB कैम्प में पानी घुस गया है. इससे स्थानीय लोगों के साथ SSB जवानों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. वहीं, गुरुवार देर रात भी गंडक नदी में 3 लाख 80 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था.

नदियों के जलस्तर में हुई वृद्धि
नेपाल में हो रही भारी बारिश से नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. इंडो-नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकिनगर गंडक बराज से शुक्रवार की सुबह 4 लाख 45 हजार  क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद एक बार फिर जिले में हालात बिगड़ गए हैं. नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद गंडक नदी का जलस्तर बढ़ना शुरू हुआ, तो झंडू टोला स्थित SSB कैंप में पानी घुस गया है. जिससे SSB जवानों के साथ साथ चकदहवा झंडू टोला व पिपरासी में लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

गंडक नदी में गुरुवार रात छोड़ा गया पानी
वहीं, वाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज नियंत्रण कक्ष की ओर से गंडक नदी में गुरुवार की रात 3 लाख 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. लिहाजा एहतियातन गंडक बराज के सभी 36 फाटकों को खोल दिया गया है और जल संसाधन विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. जलस्तर बढ़ने से गंडक नदी के निचले इलाकों खासकर चकदहवा, झंडू टोला और पिपरासी प्रखण्ड के सेमरा लबेदहा सहित कई क्षेत्रों में फिर से बाढ़ का पानी घुस गया है. एसएसबी ने झंडू टोला गांव के लोगों को कैम्प के सामने बांध पर सुरक्षित शरण दिया है. इतना ही नहीं वाल्मीकिनगर स्थित हवाई अड्डा भी जलमग्न हो गया है.

नेपाल में हो रही भारी बारिश
नेपाल में हो रही भारी बारिश को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि जलस्तर में और ज्यादा वृद्धि हो सकती है. इससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की मुश्किल बढ़ सकती है. खासकर बगहा और बेतिया के निचले इलाकों समेत गोपालगंज जिले में बाढ़ का खतरा एक बार फिर लोगों के परेशानी का सबब बन सकता है.

रिपोर्टः इमरान अजीज

यह भी पढ़िएः Gyanwapi Case Carbon Dating: ज्ञानवापी पर फैसला आने से पहले जान लीजिए क्या है कार्बन डेटिंग, कैसे बताती है वस्तुओं की उम्र

Trending news