Amit Shah in Lakhisarai: 'पीएम नहीं बनना है, इस उम्र में लालू जी को मुर्ख बना रहे हैं नीतीश', रौ में दिखे अमित शाह
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1759510

Amit Shah in Lakhisarai: 'पीएम नहीं बनना है, इस उम्र में लालू जी को मुर्ख बना रहे हैं नीतीश', रौ में दिखे अमित शाह

Amit Shah Takes On Nitish Kumar: केंद्रीय गृह मंत्री बोले, अभी-अभी पीएम मोदी जी अमेरिका गए थे. इससे पहले जी-7 की बैठक में गए तो कोई राष्ट्राध्यक्ष पैर छू रहा था तो कोई आॅटोग्राफ मांग रहा था. यह मोदी जी का सम्मान नहीं है. यह बिहार की जनता और 130 करोड़ भारतीयों का सम्मान है जो नरेंद्र मोदी जी को मिल रहा है. मोदी जी ने भारत को दुनिया में गौरव दिलाने का काम किया है. 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित

Amit Shah Takes On Nitish Kumar: गुरुवार को बिहार के लखीसराय दौरे पर गए अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, नीतीश कुमार को कोई पीएम वगैरह नहीं बनना है. वे केवल इस उम्र में लालू यादव जी को मुर्ख बनाने का काम कर रहे हैं. अमित शाह ने कहा, जो नेता हर बार घर बदले, उस पर विश्वास कर सकते हैं क्या. ऐसे व्यक्ति के हाथ में बिहार सौंप सकते हैं. आज नीतीश कुमार कांग्रेस के दरवाजे पर बैठे हैं, क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री बनना है. उन्हें कुछ नहीं बनना है. खामख्वाह वे लालू जी को इस उम्र में मुर्ख बना रहे हैंण्. नीतीश जी यही रहेंगे और भाजपा का डर दिखाकर बाकी दलों को डराएंगे. ताकि उनकी गद्दी बची रही. जो आदमी सत्ता के लिए सारे सिद्धांतों को त्याग दे, उस पर कैसे विश्वास कर सकते हैं. जिस आदमी की नेतागीरी ही कांग्रेस और लालू प्रसाद के विरोध में शुरू हुई, वो कैसे उन्हीं के साथ जा सकते हैं. नीतीश कुमार को पलटू बाबू कहकर संबोधित करते हुए अमित शाह ने जनता से पूछा कि क्या ऐसे आदमी पर विश्वास करना चाहिए. अमित शाह ने कहा, नीतीश कुमार जी! आप कहते थे कि हमने 9 साल में कुछ नहीं किया. अरे कुछ तो लिहाज रखते. इतने साल आप हमारे साथ रहे. आज हम अपना हिसाब दे रहे हैं. अब आप अपना हिसाब दीजिए. 

अमित शाह ने कहा, मोदी जी के 9 साल गरीब कल्याण के 9 साल हैं. भारत गौरव के 9 साल हैं. भारत की सुरक्षा के 9 साल हैं. आजादी के बाद से अब तक किसी प्रधानमंत्री ने किसानों के खाते में 6000 रुपये डालने का काम नहीं किया. पीएम मोदी जी ने किसान सम्मान निधि के रूप में बिहार के 86,00,000 किसानों के खातें में करोड़ों रुपये डालने का काम किया. 

ये भी पढ़ें :'अरे पलटू बाबू, कुछ तो लिहाज रखो'...अमित शाह का मुंगेर की धरती से विपक्ष पर निशाना

हर घर नल योजना के रूप में देश के 35 करोड़ गरीबों के घर में जल पहुंचाया गया. बिहार के एक करोड़ 60 लाख घरों में कनेक्शन देने का काम पीएम मोदी जी ने किया है. करोड़ों गरीबों को पांच लाख तक के स्वास्थ्य का खर्चा नरेंद्र मोदी की सरकार दे रही है. बिहार में 75 लाख लाभार्थिंयों को 5 लाख तक का सारा खर्चा नरेंद्र मोदी सरकार दे रही है. अमित शाह ने यह भी कहा कि अकेले बिहार में सवा करोड़ माताओं को शौचालय बनाकर दिया. एक करोड़ 80 लाख लोगों को ढाई साल से मुफ्त में अनाज बांटे जा रहे हैं. इन सबके अलावा 37 लाख लोगों को घर बनाकर देने का काम मोदी जी ने किया है. 

केंद्रीय गृह मंत्री बोले, अभी-अभी पीएम मोदी जी अमेरिका गए थे. इससे पहले जी-7 की बैठक में गए तो कोई राष्ट्राध्यक्ष पैर छू रहा था तो कोई ऑटोग्राफ मांग रहा था. यह मोदी जी का सम्मान नहीं है. यह बिहार की जनता और 130 करोड़ भारतीयों का सम्मान है जो नरेंद्र मोदी जी को मिल रहा है. मोदी जी ने भारत को दुनिया में गौरव दिलाने का काम किया है. उन्होंने कहा, पहले जब भी पाकिस्तान प्रेरित आतंकियों के हमले होते थे, सोनिया-मनमोहन की सरकार कोई जवाब नहीं देती थी. मोदी जी के समय में उरी और पुलवामा में हमला हुआ तो 10 दिन में सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया गया. इसके अलावा मोदी जी दूसरी बार प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को उखाड़कर फेंक दिया. ये लोग कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटाओगे तो खून की नदियां बह जाएंगी पर कश्मीर में एक कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई. 

ये भी पढ़ें : पलटूराम, राहुल बाबा की लांचिंग...10 प्वाइंट में जानें विपक्ष में हमलावर रहे अमित शाह

विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक को लेकर अमित शाह बोले, 20 से ज्यादा पार्टियां इकट्ठा हुई थीं, लेकिन वे हैं कौन. इन दलों ने 2004 के बाद से 2014 तक 20 लाख करोड़ का घपला किया है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, ये कांग्रेस भी अजीब पार्टी है. राजनीति में किसी भी नेता को लांच किया जाता है, मगर कांग्रेस 20 साल से राहुल बाबा की लांचिंग कर रही है, मगर वे लांच ही नहीं हो पाते. इस बार भी पटना में राहुल बाबा की लांचिंग का विफल प्रयास किया गया. 2024 में बिहार की जनता को तय करना है कि 20 बार फेल साबित हुए राहुल बाबा चाहिए या फिर नरेंद्र मोदी जी चाहिए.

Trending news