Trending Photos
पटना: Bihar News: लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार भाजपा का फोकस बिहार है. ऐसे में गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा लगातार हो रहा है. ऐसे में एक बार फिर केंद्रीय गृहमंत्री बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा लेने मुजफ्फरपुर पहुंचे सम्राट चौधरी ने कहा कि अमित शाह यहां लालू-नीतीश राज से मुक्ति का शंखनाद करेंगे और अब भाजपा के कार्यकर्ता ही अपने कंधे पर बिहार की सरकार चलाएंगे.
वहीं उनके इस बयान को लेकर सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. इसको लेकर बिहार सरकार में मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा केंद्र के लोग बिहार के लोगों को नौकरी नहीं दे सकते तो उन्हें बिहार आने का हक नहीं. केंद्र के वादों के अनुसार बिहार के करोड़ों लोगों को नौकरी मिलना चाहिए अगर आप अपने वादे के मुताबिक बिहारी को नौकरी नहीं दे सकते हैं तो आपको बिहार में आने का कोई हक नहीं है. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार होगी.
इसको लेकर राजद प्रवक्ता ऐजाज अहमद ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व बिहार के नेताओं पर विश्वास नहीं कर रहा है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हो या नेता प्रतिपक्ष हो यह सब ज्ञानवीर हैं. बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व भी जानता है और इनको जनता और जनता के हितों से कोई मतलब नहीं है. जो केंद्र के भी मंत्री आते हैं उनको भी जनता से मतलब नहीं रहता है. आते हैं जुमले बाजी करते हैं और उसी तरह की बातें करते हैं जो भ्रामक होता है.
ये भी पढ़ें- हादसे का शिकार होने से बची पुरी-जयनगर एक्सप्रेस, आग की लपटों के बीच दौड़ती रही ट्रेन
वहीं इसको लेकर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि देश के बड़का झूठा पार्टी के बड़का नेता के स्वागत में सम्राट चौधरी गए हैं. सम्राट चौधरी यह बताएं ना की अमित शाह तेलंगाना में जाकर कहे आईआईटी, एम्स पहले बीजेपी ने बनाया तो क्या अमित शाह मुजफ्फरपुर में कहेंगे कि मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज बीजेपी ने बनाया. डीएमसीएच दरभंगा बीजेपी ने बनवाया. मुजफ्फरपुर कमिश्नरी बीजेपी ने बनवाया. कितना झूठ बोलेंगे अमित शाह यह तो बता दे बीजेपी.
वहीं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष भीम सिंह ने कहा कि अमित शाह के आगमन की प्रतीक्षा बिहार के लोग बड़ी बेचैनी से कर रहे हैं. हमारी पार्टी पूरे जोर-शोर से इसकी तैयारी कर रही है. प्रदेश अध्यक्ष का बयान शत प्रतिशत सही है. गृह मंत्री जहां जाते हैं वहीं पर रास्ता बन जाता है. अनेकों रास्ता उन्होंने बनाया है. इस बार बिहार में भी बीजेपी का झंडा अवश्य लहराएगा.
जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह फिर से बिहार आ रहे हैं. गृह मंत्री के रूप में बिहार के हक और हुकूक की बात नहीं करेंगे. सिर्फ जुमला कहेंगे, बीजेपी के नेता सम्राट चौधरी हो या अन्य हो गुणगान में लगे हुए हैं. ये शंखनाद की बात कर रहे हैं. हां सचमुच बिहार से ही शंखनाद होगा. बीजेपी और एनडीए को देश की सत्ता से हटाने का शंखनाद. अमित शाह कितनी बार भी बिहार आ जाए प्रधानमंत्री के आने से कोई फर्क ही नहीं पड़ा. भला इन लोगों की क्या विषाद है बिहार नहीं देश की जनता ने मन बना लिया है इन्हें सत्ता से बेदखल करना है.