Bihar Politics: 'वीडियो है तो वायरल कीजिए...', मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी के बयान पर बोला जोरदार हमला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2428276

Bihar Politics: 'वीडियो है तो वायरल कीजिए...', मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी के बयान पर बोला जोरदार हमला

Minister Ashok Chaudhary attacked on Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव के वीडियो वाले बयान पर मंत्री अशोक चौधरी ने हमला बोला है. अशोक चौधरी ने कहा कि अगर है वीडियो तो वायरल कीजिए...

Bihar Politics: मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी के बयान पर बोला जोरदार हमला, कहा- 'वीडियो है तो वायरल कीजिए...'

पटनाः Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने एक बयान में कहा था कि सीएम नीतीश कुमार का मेरे पास वीडियो है, इस पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी का बयान सामने आया है. मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि अगर है वीडियो तो वायरल कीजिए, आपको सार्वजनिक करना चाहिए, हम लोग भी देखें आखिर क्या है उनके पास, माननीय नेता के साथ आने से किन-किन पार्टी को फायदा हुआ है, सब जानते है आंकड़ा देखिए.

दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि मंत्री अशोक चौधरी बीजेपी के संपर्क में है. इस पर मंत्री अशोक चौधरी का तेजस्वी के आरोपों पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं सबके संपर्क में हूं. पुतिन से लेकर जो बायडन के संपर्क में हूं, स्वाभाविक है बीजेपी के भी संपर्क में रहूंगा.

यह भी पढ़ें- Exclusive Interview: लालू जी ने बीजेपी के सामने घुटने नहीं टेके, नीतीश पीएम मोदी के पैर पर गिरे: तेजस्वी यादव

वहीं सीएम नीतीश और पूर्व विधायक आनंद सिंह के मुलाकात पर तेजस्वी यादव ने कहा था कि अपराधी से मुलाकात करते हैं. इस पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि अनंत सिंह को तेजस्वी अगर अपराधी बता रहे है तो उनकी पत्नी को टिकट क्यों दिए, नीतीश कुमार किसी के घर नहीं गए, बाढ़ जाने के दौरान वहां गए थे. नीतीश कुमार 50 बार वहां जा चुके हैं, लालू प्रसाद ने भी उन्हें अपराधी कहा फिर टिकट क्यों दिया, दोषी कौन नीतीश या लालू.

जीतन राम मांझी के आरोपों पर अशोक चौधरी ने कहा कि मांझी सीएम रहे हैं, अगर उन्हें पता है कि कौन अधिकारी शराब पी रहे हैं तो उन्हें सूचना देना चाहिए. पुलिस कार्रवाई करेगी. इसमें कोई दो राय नहीं है कि कुछ लोग गलत कर रहे है, गलत नहीं करते तो इतना शराब पकड़ा नहीं जाता, हत्या के लिए कानून है, दलित उत्पीड़न के खिलाफ कानून है, दहेज के खिलाफ कानून है, फिर भी घटनाएं हो रही है. 

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार यथार्थवादी व्यक्ति, शराबबंदी में हो रही अनियमितताओं पर सोचें: जीतन राम मांझी

प्रशांत किशोर को लेकर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हम प्रशांत किशोर को नोटिस नहीं लेते. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बेल मिलने पर अशोक चौधरी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को बेल मिलना न्यायालय का मामला है, हम उस पार्टी के हैं नहीं की खुशी या दुख जाहिर करें.
इनपुट- शिवम कुमार, पटना 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news