CM नीतीश कुमार को ये हुआ क्या? बात-बात पर छूने लगते हैं पैर, देखें अभी तक कितनी बार ऐसा किया है
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2332202

CM नीतीश कुमार को ये हुआ क्या? बात-बात पर छूने लगते हैं पैर, देखें अभी तक कितनी बार ऐसा किया है

Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाल ही में पटना स्थित जेपी गंगा पथ का लोकार्पण करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने इंजीनियर से कहा 'तेजी से निर्माण कीजिए. कहिए त हम आपको पैर छू लेते हैं.'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों एक अजब ही हरकत करते हुए देखे जा रहे हैं. पिछले कुछ महीनों से वह अक्सर लोगों के पैर छूने की कोशिश करने लगते हैं. अब समझ नहीं आ रहा है कि यह उनकी अतिविनम्रता है या किसी बात का दवाब या फिर बढ़ती उम्र का असर. पीएम मोदी और सीएम योगी से लेकर अब वह नौकरशाहों तक के पैर छूने की कोशिश कर चुके हैं. हद तो तब हो गई जब उन्होंने एक ठेकेदार के पैर छुने की बात कही. देखिए मुख्यमंत्री अभी तक कितनी बार और कहां-कहां पर ऐसी हरकत कर चुके हैं. 

इंजीनियर के पैर छूने लगे CM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाल ही में पटना स्थित जेपी गंगा पथ का लोकार्पण करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने इंजीनियर से कहा 'तेजी से निर्माण कीजिए. कहिए त हम आपको पैर छू लेते हैं.' इतना सुनकर इंजीनियर बेचारा शर्मिंदा हो गया और पीछे हट गया. उसने हाथ जोड़ते हुए कहा 'नहीं-नहीं सर ऐसा मत करिए.' मुख्यमंत्री का ऐसा व्यवहार देख वहां मौजूद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ-साथ बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद भी अचंभित रह गए.

ये भी पढ़ें- Bihar News: 'आपके जवाब से संतुष्ट नही हूं...', सहरसा में मंत्री दिलीप जायसवाल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लगा दी क्लास

भूमि सर्वे के लिए पांव पड़ने लगे

जुलाई के शुरुआती सप्ताह में ही मुख्यमंत्री ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारियों को 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भूमि सर्वेक्षण पूरा करने को कहा था. बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य चुनाव से पहले भूमि सर्वेक्षण का काम पूरा हो जाना चाहिए. इस दौरान CM नीतीश कुमार ने पहले तो चीफ सेक्रेटरी ब्रजेश मल्होत्रा के साथ सख्ती से पेश आए और अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 2025 तक हर हाल में भूमि सर्वेक्षण का कार्य हो जाना चाहिए. लेकिन अगले ही पल एकदम से भाव परिवर्तित हो गए. उसके बाद सीएम ने कहा, 'हाथ जोड़ कर कह रहा हूं, जमीन सर्वेक्षण का काम पूरा करा लें. पैर पकड़ने को कहेंगे तो पैर भी पकड़ लेंगे.'

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: DM ऑफिस के बाहर आत्मदाह करने वाले युवक के परिजनों से मिले इजराइल मंसूरी, सरकार पर जमकर बरसे

PM मोदी के पैर छूने की कोशिश

लोकसभा चुनाव में जब जेडीयू किंगमेकर की भूमिका में उभरकर सामने आई, तो विपक्षी बड़े खुश हुए. विपक्ष को लगा कि नीतीश कुमार को बड़ा ऑफर देकर पलटाया जा सकता है और मोदी को सत्ता से हटाया जा सकता है. लेकिन विपक्ष को तगड़ा झटका 7 जून 2024 को लगा. नीतीश कुमार ने एनडीए के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक में ना सिर्फ संसदीय दल के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन किया, बल्कि उनके पैर छूने की कोशिश करने लगे. पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश वह पहले भी कर चुके हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान एक सार्वजनिक मंच पर उन्हें ऐसा करते हुए देखा गया था. उस वक्त भी प्रधानमंत्री ने उनके हाथ पकड़ लिए थे. 

Trending news