Jharkhand Congress: दिल्ली से रांची लौटकर आए कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि सब कुछ पार्टी के हाथ में होता है. मैं पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देने के लिए दिल्ली गया था.
Trending Photos
Jharkhand Cabinet Expansion: झारखंड में नई सरकार के बनने के बाद अब सीएम हेमंत सोरेन अपने मंत्रिपरिषद का विस्तार जल्द ही करने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, विधानसभा सत्र से पहले ही सीएम सोरेन अपनी कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं और अपने मंत्रिमंडल के साथ ही सदन में जाने का विचार कर रहे हैं. इसको देखते हुए कांग्रेस विधायकों में मंत्री पद को लेकर हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस विधायक रांची से लेकर दिल्ली तक दौड़ लगा रहे हैं. कांग्रेस के तमाम विधायक दिल्ली में मौजूद हैं और पार्टी आलाकमान से मुलाकात कर रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस पार्टी से रामेश्वर उरांव, इरफान, दीपिका पांडेय सिंह, प्रदीप यादव, अनूप सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, नमन विक्सल कोंगाड़ी का नाम आगे है. राजद से सुरेश पासवान, संजय प्रसाद यादव, संजय सिंह यादव रेस में हैं. कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप आज दिल्ली से रांची लौटे. मंत्री पद पर रांची लौटने के बाद उन्होंने कहा कि सब कुछ पार्टी के हाथ में होता है. मैं पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देने के लिए दिल्ली गया था. उन्होंने कहा कि पार्टी और सरकार की जिम्मेवारी जो भी मिलेगी, उसे निभाऊंगा.
ये भी पढ़ें- झारखंड में क्यों मिली शर्मनाक हार? BJP कर रही मंथन, सांसदों की भूमिका जांची जाएगी!
उन्होंने कहा कि जनता ने उम्मीद और विश्वास के साथ जनादेश हमें देने का काम किया है. दायित्व किसी को भी मिले कार्य जनता के लिए करना है. मंत्री पद पर उन्होंने कहा कि पार्टी में सब कुछ कहा नहीं जाता, बल्कि कुछ बातें इशारों में भी होती हैं. पार्टी का काम है कि ये देखें कि किसे, कौन सा दायित्व दें ताकि पार्टी मजबूत हो. विशेष सत्र को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दे नहीं है और उसके हर मुद्दे फेल हैं. बाटेंगे तो काटेंगे और डेमोग्राफी जैसे मुद्दे फैल रहे हैं. बीजेपी को ऐसी राजनीति से बाहर जाना चाहिए और एक साथ राजनीति करनी चाहिए.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!