हार का साइड इफेक्ट, I.N.D.I.A की बैठक भी नहीं करवा पा रही कांग्रेस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1995362

हार का साइड इफेक्ट, I.N.D.I.A की बैठक भी नहीं करवा पा रही कांग्रेस

India Alliance Meeting: 6 दिसंबर, 2023 दिन बुधवार को होने वाली I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक टल गई है. सूत्रों ने बताया कि कई प्रमुख नेताओं की अनुपलब्धता की वजह से स्थगित कर दी गई है. 

इंडिया गठबंधन की बैठक टली (File Photo)

India Alliance Meeting: 6 दिसंबर को प्रस्तावित इंडिया की बैठक टल गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में आने से कई नेताओं ने इनकार कर दिया था. सबकी अपनी अपनी वजहें थीं. बताया जा रहा है कि बैठक में जितने नेता शामिल होने वाले थे, उससे कही ज्यादा संख्या उन नेताओं की थी, जो नहीं शामिल होने वाले थे. ममता बनर्जी ने बैठक की सूचना न होने का हवाला देते हुए आने से इनकार कर दिया था. हेमंत सोरेन भी किसी कार्यक्रम में व्यस्तता का हवाला देते हुए दिल्ली नहीं जा रहे थे तो नीतीश कुमार इधर बीमार चल रहे हैं. खबर तो यह भी थी कि किसी कारण से स्टालिन भी बैठक में हाजिर नहीं हो पा रहे थे. थक हारकर कांग्रेस आलाकमान ने इंडिया की बैठक को ​स्थगित करना ही बेहतर समझा. हालांकि कहा जा रहा है कि इंडिया की समन्वय समिति की बैठक होगी और कुछ दलों के प्रतिनिधि उसमें शामिल हो सकते हैं. देखना यह है कि इंडिया की अगली बैठक अब कब बुलाई जाएगी.

नीतीश कुमार बैठक में शामिल होने के नहीं थे इच्छुक 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, जो इस गुट को बुनने में अहम भूमिका निभा रहे थे. वह भी 6 दिसंबर की बैठक में शामिल होने के लिए बहुत उत्सुक नहीं थे. नीतीश कुमार ने कुछ दिन पहले नवगठित गठबंधन को प्राथमिकता नहीं देने के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराया था, क्योंकि सबसे पुरानी पार्टी राज्य विधानसभा चुनावों में व्यस्त थी.
 
I.N.D.I.A की बैठक में हेमंत सोरेन भी नहीं जाएंगे
इस बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल नहीं होते. इसकी जानकारी उन्होंने खुद 5 दिसंबर, 2023 मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान दी. सीएम ने कहा कि वह इस वक्त काफी व्यस्त चल रहे हैं. इसी कारण इंडिया की बैठक में वह खुद शामिल नहीं होंगे. हालांकि, किसी प्रतिनिधि को भेजने की बात पर सीएम ने सहमति जताई थी. 

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी प्रमुख की बैठक में शामिल होने की कोई योजना नहीं है. यह पूछे जाने पर कि क्या यह निर्णय चार राज्यों में विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद लिया गया, प्रवक्ता ने कहा कि बैठक के बारे में पहले कोई जानकारी नहीं थी. चौधरी ने कहा, "समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की इंडिया बैठक में शामिल होने की कोई योजना नहीं है. 
 
6 दिसंबर को ममता बनर्जी की बैठक
 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में पहले से व्यस्तता का हवाला देते हुए सोमवार को कहा कि वह 6 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली विपक्षी I.N.D.I.A की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगी.
 
​ये भी पढ़ें:I.N.D.I.A की बैठक से नीतीश ने बनाई दूरी, क्या बीमारी है मजबूरी या कुछ और ही कहानी?

एमके स्टालिन भी नहीं लेते हिस्सा
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन भी इंडिया की इस बैठक में हिस्सा नहीं ले पाते. क्योंकि राज्य में चक्रवाती तूफान मिचौंग आया हुआ है. वहां इससे निपटने के लिए लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें:इंडी अलायंस अलग-थलग! नीतीश,अखिलेश और ममता जैसे नेताओं की अनुपलब्धता के चलते बैठक टली

बता दें कि इससे पहले विपक्षी I.N.D.I.A के नेताओं की 6 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक होने वाली थी. दरअसल, पांच राज्यों में हाल के विधानसभा चुनावों के नतीजों की घोषणा के बाद, जिसमें कांग्रेस को भारी हार मिली है. इसके बाद कांग्रेस ने यह बैठक बुलाई थी. 

Trending news