Tejashwi Yadav Exclusive Interview: राजद नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को जी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में कई सारे सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने शराबबंदी, जातीय जनगणना, आरक्षण आदि पर खुलकर अपनी राय दी.
Trending Photos
Tejashwi Yadav Exclusive Interview: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव इन दिनों आभार यात्रा पर निकले हैं. समस्तीपुर से उन्होंने अपनी आभार यात्रा की शुरुआत की है. शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने अपनी यात्रा से समय निकालकर जी न्यूज को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में रैपिड फायर राउंड भी चला, जिसमें पूछे गए सवालों का तेजस्वी यादव ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया. आप भी पढ़िए, हाजिरजवाब तेजस्वी यादव के बचते बचाते जवाब.
रैपिड फायर राउंड
तेजस्वी यादव किससे डरते हैं? लालू प्रसाद यादव से या राबड़ी देवी से
तेजस्वी यादव: दोनों से
READ ALSO: लालू जी ने बीजेपी के सामने घुटने नहीं टेके, नीतीश पीएम मोदी के पैर पर गिरे: तेजस्वी
बड़ा नेता कौन लालू या अखिलेश?
तेजस्वी यादव: दोनों
नीतीश जी पलटी मारेंगे?
तेजस्वी यादव: इस पर डिबेट हो सकता है.
बीजेपी की बी टीम कौन? प्रशांत किशोर या असदुद्दीन ओवैसी
तेजस्वी यादव: सब फुलझड़िया हैं
नीतीश के लिए बीजेपी मजबूरी या जरूरी?
तेजस्वी यादव: आज के डेट में मजबूरी और जरूरी दोनों
सबसे जरूरी आरक्षण या रोजगार
तेजस्वी यादव: दोनों
बिहार में पुल क्यों नहीं टिकते?
तेजस्वी यादव: भ्रष्टाचार... कौन सा पुल गिरने पर कार्रवाई हुई? कोई भी नेता या अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई.
READ ALSO: 'गमछा इज द शान आफ बिहार', Zee News को दिए इंटरव्यू में तेजस्वी ने किए कई खुलासे
प्रशांत किशोर किसके आदमी हैं?
तेजस्वी यादव: नीतीश कुमार जी ने ही कहा था, अमित शाह जी के कहने पर जेडीयू में प्रशांत किशोर शामिल किए गए थे.
नंबर 1 पार्टी विपक्ष में है और तीसरे नंबर की पार्टी सरकार में.
तेजस्वी यादव: तो क्या हम भाजपा से समझौता कर लें. मर जाएंगे, मिट जाएंगे, कभी इस विचारधारा से समझौता नहीं करेंगे.
बिहारी की सबसे बड़ी दिक्कत बेरोजगारी या माफियाराज?
तेजस्वी यादव: बिहार में बेरोजगारी बड़ी दिक्कत है. क्राइम भी उतना ही है. बेरोजगारी अगर मिटेगी तो कानून व्यवस्था भी कंट्रोल हो सकता है.
गमछा हटाना क्यों जरूरी?
तेजस्वी यादव: गमछा तो बिहार की शान है.
READ ALSO: आखिर नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को पार्टी से क्यों निकाला? PK ने कर दिया खुलासा
आपकी सरकारी बनी तो शराबबंदी होगी
तेजस्वी यादव: देखेंगे
राजनीति में कहां तक जाएंगे?
तेजस्वी यादव: जनता मालिक है.
लालू राबड़ी का प्यारा कौन, तेजस्वी, तेजप्रताप और रोहिणी?
तेजस्वी यादव: सभी