नरेंद्र मोदी की विदाई की तैयारी करनी है, ब्लड टेस्ट कराने के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले लालू प्रसाद का पीएम मोदी पर वार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1768193

नरेंद्र मोदी की विदाई की तैयारी करनी है, ब्लड टेस्ट कराने के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले लालू प्रसाद का पीएम मोदी पर वार

Bihar Politics: 6 जुलाई को पटना रवाना होने से पहले राजद प्रमुख ने कहा, ब्लड टेस्ट कराने का समय आ गया है. यह टेस्ट पटना में नहीं होता है, दिल्ली में ही होती है. इसलिए मैं जा रहा हूं. लौटने के बाद बेंगलुरू भी जाना है. वहां पीएम मोदी की विदाई की तैयारी करनी है. 

लाल प्रसाद यादव

Bihar Politics: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव अब पूरे फाॅर्म में दिख रहे हैं. 23 जून की विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हो या फिर राजद के 27वें स्थापना दिवस का मौका, वे लगातार सिक्सर मारते जा रहे हैं. मौका मिलते ही पीएम नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने से नहीं चूकते. अब वे दिल्ली के रवाना हो गए हैं, क्योंकि उन्हें ब्लड टेस्ट कराना है. दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, लौटेंगे तो बेंगलुरू जाएंगे, जहां विपक्षी एकता को लेकर बैठक होनी है. नरेंद्र मोदी की विदाई की तैयारी भी करनी है. फिर आएंगे तो पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करेंगे. 

6 जुलाई को पटना रवाना होने से पहले राजद प्रमुख ने कहा, ब्लड टेस्ट कराने का समय आ गया है. यह टेस्ट पटना में नहीं होता है, दिल्ली में ही होती है. इसलिए मैं जा रहा हूं. लौटने के बाद बेंगलुरू भी जाना है. वहां पीएम मोदी की विदाई की तैयारी करनी है. 

ये भी पढ़ें:शिक्षा मंत्री के निजी सचिव के विभाग में घुसने पर रोक, लालू ने चंद्रशेखर को किया तलब

पीएम नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने का यह पहला मौका नहीं है. याद करिए, 23 जून को जब पटना में विरोधी दलों के नेताओं की बैठक हो रही थी, तब लालू प्रसाद ने कहा- अब मैं एकदम फिट हो गया हूं और नरेंद्र मोदी को फिट कर दूंगा. राजद के स्थापना दिवस पर उन्होंने दूसरी बार पीएम मोदी पर हमला करने का मौका मिला. 

ये भी पढ़ें:अश्लील तस्वीर वायरल करने पर प्रेमी से नर्स ने लिया इंतकाम, इंजेक्शन देकर मार डाला

तब लालू प्रसाद यादव ने कहा था- उखाड़ के फेंक देब, जब तू ना रहबअ तब का होई... नरेंद्र मोदी सोच लअ. हम तो फूल-माला बेचकर भी जी लेंगे लेकिन तोहर का होई. अपनी इसी शैली के कारण लालू प्रसाद यादव ने अपने शुरुआती दिनों में बिहार की राजनीति में माहौल बनाया था और अपनी धाक जमाई थी. जब से लालू प्रसाद जेल गए और उसके बाद उनकी तबियत खराब रहने लगी, तब से लालू का अंदाज लोग मिस करते थे लेकिन अब उनके एक बार फिर से सक्रिय होने से वह शून्यता दूर होने लगी है.

Trending news