Jharkhand Election 2024 Live: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 24 अक्टूबर को बरहेट विधानसभा से दाखिल करेंगे नामांकन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2484445

Jharkhand Election 2024 Live: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 24 अक्टूबर को बरहेट विधानसभा से दाखिल करेंगे नामांकन

Jharkhand Assembly Election 2024 Live Updates: झारखंड में विधानसभा चुनाव होने में अब एक महीने से कम का समय बचा है और पहले चरण के नामांकन के लिए सिर्फ 3 दिन बचे हैं. लेकिन अभी कांग्रेन से अपने प्रत्याशियों का एलान नहीं किया है.  

Jharkhand Election 2024 Live: इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय होने के बाद भी पार्टियों में आई दूरी! जानें हर एक अपडेट
LIVE Blog

Jharkhand Assembly Election 2024 Live News: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में एक महीने से भी कम का समय बचा हुआ है. जिसके चलते सभी पार्टियां जोर शोर से अपनी तैयारी में लगी हुई है. वहीं इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय होने के बाद भी घटक दलों में आपसी दूरी देखी जा रही है. पहले राजद की नाराजगी सतह पर आई. इसके बाद अब वहां दलों के रास्ते अलग हो गए हैं. गठबंधन की इस कमजोर होती गांठ पर विपक्ष हमलावर है. जानकारी के अनुसार, झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की कमान पीएम मोदी और अमित शाह का हाथों के ही रहेगी. बीजेपी कार्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष ने पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ एक बैठक किया जिसमें तय हुआ पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ही चुनाव प्रचार को नेतृत्व देंगे साथ ही टिकट बंटवारे के बाद असंतुष्ट नेताओं की नाराजगी दूर करने पर भी चर्चा हुई. 

23 October 2024
11:54 AM

Jharkhand Assembly Election 2024 Live: '23 नवंबर को बनेगी JMM की सरकार'

भारतीय जनता पार्टी के बयान पर पलटवार करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता डॉक्टर तनुज ने कहा कि उन्हें हमारी फिक्र करने की जरूरत नहीं जिस पार्टी जनता ने पहले ही साथ छोड़ दिया है. अब उसके नेता और कार्यकर्ता भी उसे डूबते हुए नाव की सवारी नहीं करना चाहते, इसलिए झारखंडी पार्टी में शामिल हो रहे हैं और 23 नवंबर को झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार बनेगी.

11:31 AM

Jharkhand Assembly Election 2024 Live: BJP पर कांग्रेस का पलटवार 

भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता आलोक दुबे ने कहा कि जिस भारतीय जनता पार्टी के पास अपना कोई उम्मीदवार नहीं है. अपने गठबंधन का नेता वह तय नहीं कर पा रहे हैं, जो भाजपा प्रदेश के पांच मुख्यमंत्री को दूसरे प्रदेशों से यहां बुलाया है. एक व्यक्ति को रोकने में लगा हुआ है. उसकी स्थिति का आकलन किया जा सकता हैं. लोकसभा के चुनाव में लोकसभा के चुनाव में झारखंड में किस तरह से इन्होंने इस प्रचार किया था वही दुष्प्रचार आज भी जारी है, लेकिन झारखंड की जनता बंधन और हेमंत सोरेन के साथ है. जितनी मेहनत वह हम पर कर रहे हैं, उतनी मेहनत को अगर खुद पर करें तो शायद जनता उनके बारे कुछ सोच भी सकती है. 

10:59 AM

Jharkhand Assembly Election 2024 Live: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 24 अक्टूबर को बरहेट विधानसभा से दाखिल करेंगे नामांकन 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल 24 अक्टूबर को राजमहल, बोरियो और बरहेट विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. 24 अक्टूबर को राजमहल से भाजपा प्रत्याशी अनंत ओझा अपना पर्चा भरेंगे. वहीं जेएमएम से मो ताजुद्दीन भी 24 अक्टूबर को ही पर्चा दाखिल करेंगे. 

10:44 AM

Jharkhand Assembly Election 2024 Live: राज्य में 6 प्रमंडल के हिसाब से बनाई जा रही चुनावी रणनीति           

राष्ट्रीय महामंत्री संगठन के हिसाब से राज्य में 6 प्रमंडल के हिसाब से चुनावी रणनीति बनाई जा रही है. पार्टी की कोशिश ही सूबे के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत पीएम की रैली से ही हो, जिसमें एनडीए के सभी सहयोगी दल के प्रमुख नेता मौजूद रहें.

10:43 AM

Jharkhand Assembly Election 2024 Live: झारखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की कमान पीएम मोदी के नेतृत्व में 

झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की कमान पीएम मोदी और अमित शाह का हाथों के ही रहेगी. बीजेपी कार्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष ने पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ एक बैठक की. जिसमें तय हुआ पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ही चुनाव प्रचार को नेतृत्व देंगे. इसके साथ ही टिकट बंटवारे के बाद असंतुष्ट नेताओं की नाराजगी दूर करने पर भी चर्चा हुई. केंद्रीय नेताओं के चुनाव प्रचार कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई. बीजेपी सूबे में अगले सप्ताह से चुनाव प्रचार अभियान को रफ्तार देगी.

Trending news