लोकसभा चुनाव से पहले 'इंडिया' के 2 सीएम पर जेल जाने का खतरा!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2043198

लोकसभा चुनाव से पहले 'इंडिया' के 2 सीएम पर जेल जाने का खतरा!

Lok Sabha Election 2024: ईडी हेमंत सोरेन से भूमि सौदे से जुड़े मनी लांड्रिंग के एक केस में पूछताछ करना चाहती है. इसके लिए एजेंसी की तरफ से उनको 7 समन भेजे जा चुके हैं. ईडी केजरीवाल को कई समन भेज चुकी है, लेकिन वह ईडी के सामने पेश नहीं हो कर रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन (File Photo)

Lok Sabha Election 2024: इस साल देश में आम चुनाव होने वाला है. इससे पहले राजनीति दल सियासी शतरंज की चाल चलना शुरू कर चुके हैं. केंद्र की सत्ता पर काबिज होने के लिए इंडी गठबंधन कड़ी मशक्कत कर रहा है. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी वाले एनडीए गठबंधन को हराने के लिए कई पार्टियों का गठजोड़ कर चुनावी मैदान में जाने की तैयारी कर रहा है. अभी इंडी गठबंधन के सारे 'कलपुर्जे' सही से दुरुस्त भी नहीं हुए और रणनीति बन भी नहीं पाई थी कि इस गठबंधन के दो सीएम पर लोकसभा चुनाव से पहले सलाखों के पीछे जाने का खतरा मंडरा रहा है. इन्हीं खतरों के बीच इंडिया ब्लॉक को मोदी के खिलाफ अपनी रणनीति बनाने की कोशिश जारी है.

हेमंत सोरेन
इंडी ब्लॉक के अहम दल के नेता और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने जब 3 जनवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई तो सियासी हलचल तेज हो गई. हर तरफ अटकलों का बाजर गर्म हो गया. कयास लगाए जाने लगे कि हेमंत सोरेन सीएम पद से इस्तीफा देकर अपनी पत्नी कल्पना को सीएम बनाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अब सोचने वाली बात ये है कि आखिर हेमंत सोरेन ऐसा क्यों करेंगे या करते? 

दरअसल, सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई चल रही है. सूबे सियासी गलियारों में यह चर्चा थी कि ईडी जब हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करेगी उससे पहले वह सरकार का चेहरा बदल सकते हैं. हेमंत पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम बना सकते हैं. बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) कई समन भेज चुकी है. वह ईडी के सामने उपस्थित नहीं हो रहे हैं.

माना जा रहा है कि ईडी हेमंत सोरेन से भूमि सौदे से जुड़े मनी लांड्रिंग के एक केस में पूछताछ करना चाहती है. इसके लिए एजेंसी की तरफ से उनको 7 समन भेजे जा चुके हैं. मिली जानकारी के अनुसार, यह ईडी का आखिरी समन है. सीएम हेमंत सोरेन लगातार ईडी के समन को नजरंदाज करते आए हैं. इस पर कानून के जानकारों का मानना है कि अब एजेंसी सीएम आवास पर आकर या पूछताछ कर सकती है या फिर गिरफ्तार भी कर सकती है.

अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. ईडी केजरीवाल को कई समन भेज चुकी है, लेकिन वह ईडी के सामने पेश नहीं हो कर रहे हैं. दिल्ली आबकारी घोटाले में पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल तीसरी बार 3 जनवरी दिन बुधवार को पेश नहीं हुए. प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन का केजरीवाल लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं. हालांकि, ईडी अब केजरीवाल से पूछताछ के लिए चौथा समन भेज सकती है. वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) के कई नेताओं ने दावा किया है कि सीएम केजरीवाल को ईडी गिरफ्तार कर सकती है.

साल 2024 के लोकसभा चुनाव के अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) भी इंडिया ब्लॉक में शामिल है. वह भी एनडीए के खिलाफ एकजुट होकर चुनावी मैदान में होगी. लेकिन ऐसा लग रहा है कि लोकसभा चुनाव से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सलाखों के पीछे हो सकते हैं.

Trending news