Bihar By-Polls 2024: '1-1 लाख रुपये का फॉर्म भरा रहे...', मांझी के आरोपों पर PK बोले- मानसिक संतुलन खो गया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2491346

Bihar By-Polls 2024: '1-1 लाख रुपये का फॉर्म भरा रहे...', मांझी के आरोपों पर PK बोले- मानसिक संतुलन खो गया

Imamganj By-Polls 2024: मांझी ने जन सुराज पार्टी पर इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को रिश्वत देने का आरोप लगाया है. पीके ने मांझी की इस टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना की है.

जीतन राम मांझी-प्रशांत किशोर

Imamganj By-Polls 2024: बिहार की इमामगंज विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर जीतन राम मांझी और प्रशांत किशोर के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. जीतन राम मांझी ने पीके पर राहुल गांधी वाला ही दांव चलने का आरोप लगाया है. मांझी ने आरोप लगाया है कि पीके के लोगों के द्वारा एक-एक टोला में जाकर लोगों से एक-एक लाख का फार्म भराया जा रहा है. कह रहे हैं कि वोट दीजिएगा तो एक-एक लाख रुपए घर पहुंच जाएगा. इसके जवाब में प्रशांत किशोर ने पलटवार किया है. पीके कहा कि उनका (जीतन राम मांझी) दिमागी संतुलन खो गया है.

दरअसल, मांझी ने गया में एक सभा को संबोधित करते हुए ये आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी के लोग घर-घर जाकर लोगों से एक लाख रुपये देने का वादा कर रहे हैं. बदले में लोगों से कहा जा रहा है कि वो एक फॉर्म भरें और जन सुराज पार्टी को वोट दें. मांझी ने कहा कि मैं मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे ऐसे वादों से प्रभावित न हों. केंद्रीय मंत्री ने चुनाव आयोग से भी जांच कराने की अपील की है. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी मांझी की बातों का समर्थन किया है.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: ललन सिंह ने तेजस्वी पर बोला हमला, लालू को बताया सबसे बड़ा पाखंडी

दूसरी ओर प्रशांत किशोर ने पलटवार करते हुए कहा कि वह मानसिक संतुलन खो बैठे हैं, क्योंकि उन्हें एहसास हो गया है कि इमामगंज में असली लड़ाई राजद और जन सुराज के बीच है. पीके ने आगे कहा कि अगर मांझी को यकीन है कि हमारे पास इतने बड़े पैमाने पर पैसा है, तो केंद्रीय मंत्री होने के नाते उन्हें हमारे पीछे ईडी और सीबीआई लगा देनी चाहिए. उन्हें चुनाव आयोग का भी ध्यान आकर्षित करना चाहिए.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news