'बिहार में बहार बा' वाली नीतीश सरकार की खामियां बता नेता विपक्ष ने किया जोरदार हमला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1763128

'बिहार में बहार बा' वाली नीतीश सरकार की खामियां बता नेता विपक्ष ने किया जोरदार हमला

Bihar Politics: बिहार में लखीसराय पहुंचे विधानसभा में नेता प्रति पक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है. विजय सिन्हा ने कहा कि बड़े भाई का पूरा दबाव है इसलिए नीतीश कुमार घबराहट में हैं.

(फाइल फोटो)

लखीसराया: Bihar Politics: बिहार में लखीसराय पहुंचे विधानसभा में नेता प्रति पक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है. विजय सिन्हा ने कहा कि बड़े भाई का पूरा दबाव है इसलिए नीतीश कुमार घबराहट में हैं. लगातार सांसद और विधायक से बारी-बारी से मिल रहे हैं. 

वहीं नेता प्रति पक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बाढ़ की तैयारी के नाम पर लूट हो रही है. उन्होंने कहा कि 1 जुलाई से बिहार में बालू के खनन पर रोक के बाद बाढ़ प्रबंधन के नाम पर लूट की तैयारी शुरू हो गई है. मंत्री के नाक के नीचे दरभंगा में कटाव से बचाने और बाढ़ सुरक्षा के लिए बोरे में बालू के जगह मिट्टी भरकर लूट का खेल शुरू हो चुका है. यह तो एक बानगी है, पूरे प्रदेश में बाढ़ सुरक्षा और कटाव विरोध के लिए होने वाले कार्यों में भी आपदा के दौरान अवसर तलाशने में माहिर माफिया-अफसर गठजोड़ हावी है. 

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में सियासी बदलाव, बिहार की सियासत में उबाल, विपक्षी एकता पर उठ रहे सवाल

उन्होंने आगे कहा कि बाढ़ में आधा बिहार इस बार भी डूबेगा और जरूर डूबेगा. जनता त्राहि-त्राहि करेगी और नीतीश कुमार सुशासन बाबू विपक्ष को लामबंद कर प्रधानमंत्री बनने का सुनहरा ख्वाब देखेंगे. क्या यही बिहार की तकदीर है? जनता जनार्दन है. वह सब जानती है. अगले चुनाव में ऐसे अवसरवादी चरित्र के राजनेताओं को मुंह की खानी पड़ेगी. जनता ने कमर कस लिया है. अगली लड़ाई विकास बनाम भ्रष्टाचार और परिवारवाद के विरुद्ध होगी. उन्होंने आगे कहा कि जो भी भ्रष्टाचार शुरू हुआ है इसकी स्वतंत्र एजेंसी से सरकार जांच कराए. 

ऋतुराज सिन्हा बोले- महागठबंधन की बैठक से नहीं पड़ेगा एनडीए पर कोई फर्क
वहीं लगातार नीतीश कुमार के सांसद और विधायक से बारी-बारी से मिलने को लेकर भाजपा के नेता ऋतुराज सिन्हा ने भी तंज कसा और कहा कि महागठबंधन की बैठक से एनडीए पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा में चेहरों की कमी नहीं है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि जेडीयू को लेकर चल रही चर्चाओं का पार्टी गंभीरता से संज्ञान नहीं लेती है. 

बता दें कि बिहार में भाजपा की तरफ से की जा रही वॉल पेंटिंग मामले में प्राथमिकी हुई है जिसको लेकर सिन्हा ने कहा कि यह प्राथमिकी राजनीतिक से प्रेरित है. सरकार वॉल पेंटिंग से तो रोक सकती है लोगों के दिल से नरेंद्र मोदी को नहीं निकाल सकती. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए मजबूत इच्छाशक्ति वाली सरकार की जरूरत है. आज उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे जैसी सुविधाएं है और बिहार में आज भी पलायन एवं अपराध जारी है. प्रदेश में हाल के दिनों में भ्रष्टाचार और अपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. 

(राज किशोर मधुकर)

 

Trending news