Nitish Kumar Meeting: बिहार में लगातार हो स्मार्ट मीटर के विरोध के बीच सीएम नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव और उर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
Trending Photos
पटना: बिहार में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर राजनीति तेज हो गई है. आम लोगों के साथ विपक्षी दलों ने भी नीतीश सरकार के इस फैसले का विरोध करना शुरू कर दिया है. वहीं राज्य में स्मार्ट मीटर को लेकर हो रहे विरोध के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक की है. ऊर्जा विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. सीएम नीतीश की इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री आवास पर हुए इस बैठक में मुख्य सचिव और ऊर्जा विभाग के वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
बता दें कि बिहार में स्मार्ट मीटर को लेकर हो रही राजनीति और उपभोक्ताओं से मिल रही शिकायत को लेकर सरकार गंभीर है. ये बैठक इस सिलसिले में बुलाई गई थी. स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर विभाग के अधिकारियों ने बैठक में अद्यतन स्थिति का प्रेजेंटेशन दिया. बता दें कि बिजली का स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर पूरे बिहार में विरोध हो रहा है. लोगों का कहना है कि स्मार्ट मीटर से बिजली का इस्तेमाल काफी महंगा साबित हो रहा है. लोग भीषण गर्मी में भी पंखा चलाने से डर रहे हैं.
वहीं बिजली विभाग द्वारा पुराने मीटर को हटाकर नए प्रीपेड इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाने पहुंच रहे विभाग के कर्मियों को भी ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. कहीं कहीं तो लोग विभाग के कर्मियों पर हमला भी कर दे रहे हैं. वहीं स्मार्ट लेकर विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है. राजद और कांग्रेस ने तो स्मार्ट मीटर के खिलाफ जन आंदोलन तक का ऐलान कर दिया है. ऐसे में राज्य में आम से लेकर राजनीतिक दलों द्वारा स्मार्ट मीटर को लेकर हो रहे विरोध के बीच सीएम नीतीश कुमार की ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है.
इनपुट-रजनीश
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!