Bihar Politics: पप्पू यादव की पार्टी JAP का कांग्रेस में विलय होने के साथ ही बिहार में राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी ने कहा कि इंडी गठबंधन में कोई नीति नहीं है.
Trending Photos
पटना: इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग तय हो चुका है तो वहीं पप्पू यादव की जाप का आज कांग्रेस में विलय हो गया है. ऐसे में गठबंधन को मजबूती मिलेगी और बीजेपी के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा इसकी लगातार चर्चा हो रही है. बिहार में इसको लेकर अब खूब सियासत हो रही है. वहीं बीजेपी, जदयू ने कांग्रेस के अस्तित्व पर सवाल खड़ा कर दिया.
जदयू ने इस विलय और सीट शेयरिंग पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि NDA के सामने बिहार में महागठबंधन कहीं है ही नहीं. दावा करते थे एनडीए से पहले सीटों का बंटवारा हो जाएगा स्थिति क्या है सबके सामने है. समय समय पर छोटी छोटी पार्टियों के विलय की खबरें चलती रहती है इससे क्या फर्क पड़ता है. शून्य के बगल में भी शून्य लग जाए तो 1 नहीं बनता. ये पार्टियां सिर्फ फ़ोटो बोलकर सीटों का बंटवारा कर ही देती है तो नतीजे साफ़ है एक भी सीट नहीं मिलने वाला है.
वही बीजेपी ने कहा कि इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग अब तक नहीं हुआ है. इंडी गठबंधन में कोई नीति नहीं है न कोई नीति निर्धारक. ऐसा लगता है की अभी ही इस गठबंधन का एंड हो गया है. आगे चुनाव क्या लड़ेंगे यह तो समय बताएगा और जहां तक सवाल है कांग्रेस में किसी का विलय करने से कांग्रेस का भला नहीं होने वाला है. जिस कांग्रेस को देश की जनता ने पहले ही विदा कर दिया है उस कांग्रेस में कोई आ जाए चलाया जाए कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
वहीं कांग्रेस ने पप्पू यादव का स्वागत किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी में उनका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है. जरूरतमंदों के लिए खड़ा रहने वाला यह शख़्स है. हर बिहारी इनको अच्छे तरीके से जानते है. आज के दिन में पप्पू यादव गरीबों के मसीहा कहे जाते हैं चाहे बाढ़ हो सुखाड़ हो या और किसी तरह की घटनाओं वो नज़र आते हैं लोगों की मदद करते हैं सब लोगों ने देखा है.
इनपुट: सनी