'हमारी सरकार बनी तो बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने के लिए पैसा देंगे', प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2406877

'हमारी सरकार बनी तो बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने के लिए पैसा देंगे', प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर 15 साल तक के बच्चों को प्राईवेट स्कूल में पढ़ाने के लिए सरकार खर्चा देगी. साथ ही उन्होंने इस दौरान नीतीश कुमार पर निशाना भी साधा.

प्रशांत किशोर

Prashant Kishor: जन सुराज के शिल्पकार प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 15 साल से कम के बच्चो की पूरी पढ़ाई का खर्च जिसमें उनकी किताबें से लेकर विद्यालय के कपड़े सब कुछ बिहार के बच्चों के लिए मुफ्त कर दी जाएगी. साथ ही यह व्यवस्था केवल सरकारी स्कूलों में ही नहीं बल्कि सभी प्राइवेट स्कूलों में भी लागू होगी. प्राइवेट स्कूल में भी 15 वर्ष तक के बच्चों की पढ़ाई का खर्च सरकार देगी, ऐसी व्यवस्था हम करेंगे. इस तरह की व्यवस्था पूरे देश के किसी भी राज्य में अभी तक नहीं है. 

उन्होंने यह भी बताया कि नीतीश सरकार पढ़ाई के नाम पर हर वर्ष 50 हज़ार करोड़ खर्च कर रही है, पर आप ही बताइए की उन 50 हज़ार करोड़ से क्या 50 बच्चे भी पढ़े हैं? लेकिन हमारा यह संकल्प है की हम इन्हीं 50 हज़ार करोड़ को सही तरीके से खर्च करके आपके बच्चों को अच्छी गुणवत्ता की पढ़ाई कराएंगे ताकि 15 वर्ष के बाद वह सरकार और व्यवस्था पर बोझ नहीं बने. 

प्रशांत किशोर ने बिहार के गांवों में अकेले जीवन व्यापन कर रहे हमारे बुजुर्गों के दर्द को समझते हुए ऐलान किया कि जन सुराज अगले वर्ष के अंत से यह सुनिश्चित करेगा की हर महिला-पुरुष, जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है, उन्हें कम से कम हर महीने 2000 रुपए की पेंशन मिले. 

यह भी पढ़ें:इस गांव पर कब्जे की तैयारी में नेपाल, जानिए 5 दशक पहले आई बाढ़ से क्या है कनेक्शन

उन्होंने नीतीश कुमार पर भी तीखा हमला करते हुए कहा कि इस महंगाई के दौर में मात्र 400 रूपए देकर क्या वह आप पर कोई एहसान कर रहे है? इस महंगाई के दौर में मात्र 400 रूपए में अपना जीवन व्यापन करना नामुमकिन है.

यह भी पढ़ें: रामदास सोरेन ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ, चंपई सोरेन की लेंगे जगह

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news