Jharkhand Politics: झारखंड प्रदेश विधानसभा चुनाव के मुहाने पर आ गया है, कभी भी चुनाव के तारीखों का ऐलान हो सकता है. इससे पहले चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की ख्वाहिश भी सामने आने लगी है. हर प्रत्याशी को यह उम्मीद है कि अगर पार्टी उन्हें मौका दे तो वह जरूर चुनाव लड़कर जीतना चाहेंगे.
Trending Photos
Rajya Sabha MP Mahua Maji: झारखंड विधानसभा चुनाव का ऐलान अभी इलेक्शन कमीशन ने नहीं किया है, लेकिन नेता विधायकी के लिए टिकट की कोशिश शुरू कर चुके हैं. वह लगातार सियासी दलों के संपर्क में हैं. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सदस्य महुआ माजी भी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं. महुआ माझी को सांसद होते हुए भी विधानसभा चुनाव में टिकट की मिलने की उम्मीद है.
राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि अगर पार्टी जिम्मेदारी देगी तो उससे पीछे नहीं हटेंगी. टिकट पाने की इच्छा पर महुआ मांझी ने कहा कि पार्टी का जो आदेश होगा उसपर आगे बढूंगी. रांची से जुड़ाव रहा है तो मैं चाहती हूं की रांची की सेवा करुं.
दरअसल, महुआ मांझी रांची विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. कहा रहा है कि राज्यसभा सांसद बन जाने के बाद भी सांसद महुआ माजी का रांची विधानसभा क्षेत्र से प्रेम खत्म नहीं हुआ है. पूर्व में महुआ माजी ने रांची विधानसभा सीट से अपना भाग्य आजमाया था, लेकिन उन्हें शिकस्त मिली थी.
यह भी पढ़ें:कोरोना का ऐसा टीका लगवाया, जिसकी वजह से चलते-फिरते मर रहे लोग: हेमंत सोरेन
अब आंकड़े की बात करें तो महुआ माजी को साल 2014 के विधानसभा चुनाव में 36,897 वोट मिले थे. वहीं, 2019 के विधानसभा चुनाव में महुआ माजी को 73742 वोट मिले थे. साल 2019 के चुनाव में महुआ माजी को बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने 5904 वोट से हराया था. हालांकि, लगातार दो चुनाव हारने के बाद झामुमो ने महुआ माजी को साल 2022 में राज्यसभा भेजा है.
रिपोर्ट: कामरान जलीली
यह भी पढ़ें:सभी बसें सरकार की योजना के लिए ली जाएंगी, इसलिए रांची में स्कूल बंद रहेंगे
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!