‘हमारे वोटर कहां जाएंगे...’ आरके सिंह ने कहा लोग फोन करके बताते हैं अपनी समस्या
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2419799

‘हमारे वोटर कहां जाएंगे...’ आरके सिंह ने कहा लोग फोन करके बताते हैं अपनी समस्या

Bihar politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि चुनाव हारने के बाद भी लोग अपनी समस्याओं को लेकर हमें फोन करते हैं, हमारे वोटर्स कहां जाएंगे.

आरके सिंह

आरा: लोकसभा चुनाव 2024 में मिली हार के बाद भी पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह इन दिनों भोजपुर जिले में सक्रिय हैं. वो लगातार जिले के भ्रमण पर निकल रहे हैं और लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ऐसी बात कह दी जिसके बाद माले सांसद सुदामा पर सवाल खड़े होने लगे है. आरके सिंह कहा कि चुनाव हारने के बाद भी मेरे वोटर्स अपनी समस्याओं को लेकर फोन करते रहते हैं. उनका कहना होता है कि आप जीते नहीं है लेकिन फिर भी आप हमारे सांसद है. हम लोग किसी भी हालत में सुदामा प्रसाद के नहीं जाएंगे.

आरके सिंह ने आगे कहा कि जिन्होंने ने लोकसभा चुनाव के दौरान हमें वोट किया वो कहां जाएंगे. अपनी समस्याओं को लेकर वो हमें बुलाते रहते है. हमारे वोटर सुदामा प्रसाद के यहां जाना नहीं चाहते हैं. तो ऐसे में जिन्होंने ने हमारे लिए वोट किया उसके साथ तो हम खड़े रहेंगे. वहां मौजूद लोगों ने भी कहा कि लोग किसी भी समस्या को लेकर पूर्व सांसद के पास ही आ रहे हैं. आरके सिंह ने आगे कहा कि इस हालत में हमारे वोटर जाएंगे कहां.

ये भी पढ़ें- Bihar Bullet Train: भोजपुर जिले के 38 गांवों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, बिछेगी 50 किलोमीटर एलिवेटेड लाइन

इसके अलावा आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा पर कहा कि चुनाव चुनाव आ रहा है, सब लोग घूमेंगे तेजस्वी भी घूम रहे हैं.सब को अपना घूमने का अधिकार है. बिहार वासियों को उनके भविष्य के बारे में सोचना चाहिए कि उन्हें कैसा बिहार चाहिए और उसके अनुसार ही चुनाव में वोट करना चाहिए. हम जो बिहारवासी हैं वो क्या करते हैं कि कोई कितना भी भ्रष्ट हो, चरित्रहीन हो, हत्यारा हो, नरसंहार किया हुआ हो, लेकिन जाति के नाम पर वोट दे देते हैं. ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने हाल ही अपने संसदीय क्षेत्र में हुए अति पिछड़ा महिला के साथ हुए बलात्कार की घटना को लेकर माले और राजद पर हमला बोला. उन्होंने इस घटना में राजद और माले के लोगों के शामिल होने का आरोप लगाया.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news