Trending Photos
पटना: Bihar Politics: पटना बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बिहार बीजेपी की ओर से प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया और कहा आज बीजेपी और भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा पूरे प्रदेश में घमंडी, पलटू सरकार के खिलाफ धिक्कार मार्च का आयोजन कर रही है और सभी जिले में एक महापुरुष की मूर्ति के सामने से निकलकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने का काम किया गया.
उन्होंने आगे कहा कि इसके साथ ही युवा मोर्चा के माध्यम से एक हस्ताक्षर अभियान चलाने का काम किया गया है इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि 13 तारीख को महामहिम राज्यपाल से मिलकर उस पूरे हस्ताक्षर अभियान के ज्ञापन को सौंपने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें- लापता नाबालिग लड़की की बरामदगी को लेकर प्रदर्शन, पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा
सम्राट चौधरी ने कहा नीतीश कुमार का मेमोरी लॉस हो गया है. आज की बात कल याद नहीं रहती कल की बात परसों याद नहीं रहती. उन्होंने कहा कि आज 10 तारीख है आज विकास की पुण्यतिथि है, सुशासन की बरसी है, आज ही के दिन घमंडी गठबंधन के लोगों ने सरकार बनाने का काम किया था.
उन्होंने आगे कहा कि बिहार के डीजीपी छोड़कर भाग गए बिहार में कोई डीजीपी नहीं है, नीतीश कुमार के भ्रष्टाचार के भट्टी में भेंट चढ़ गए बिहार के डीजीपी आर एस भट्टी. सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के आजादी के 75 वर्षों के बाद भी आज दलित समाज बिहार में अपने शव का किर्याकर्म भी नहीं कर सकता है.
सम्राट चौधरी ने कहा न सुशासन रहा और ना ही विकास रहा, सुल्तानगंज में 1714 करोड़ का पुल गिरा लेकिन आज तक एफआईआर दर्ज नहीं हुआ, नीतीश कुमार ने कोई कार्रवाई नहीं किया. सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के लोगों को नीतीश कुमार ने शराबी बनाया, जब तक बिहार में लालू प्रसाद यादव की सरकार थी 1000 शराब की दुकान बिहार में नहीं थी. नीतीश कुमार दोषी हैं क्यूंकि गृह मंत्री भी नीतीश कुमार हैं और बिहार में शराब बिक रहा है तो दोषी सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार हैं.
रिपोर्ट: निषेद