Bihar Politics: चिराग पासवान ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. चिराग ने कहा कि वह 19 साल से बिहार से सीएम हैं, लेकिन बिहार के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं. अगर उनको संयोजक बनाने के लिए बुलाया जाए, तो वह नंगे पांव दौड़ते हुए जाएंगे.
Trending Photos
Bihar News: लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रेस कांफ्रेंस कर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला है. चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार 19 साल से मुख्यमंत्री के पद पर हैं. बिहार में स्कूल-कॉलेज, अस्पताल पर क्यों नहीं चर्चा करते. ये इस पर बात नहीं करेंगे. चर्चा सिर्फ सीट बंटवारे पर और संयोजक पर चर्चा होता है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन एक भी सीट बिहार में नहीं जीत पाएगा और 40 की 40 सीट एनडीए जीतेगा. पता नहीं इंडिया गठबंधन का क्या होगा? लेकिन बिहार में महागठबंधन एक भी सीट नहीं जीतेगा.
चिराग पासवान ने आगे कहा कि राम मंदिर बन गया है. यह एक ऐतिहासिक साल है और राम भक्तों की आस्था है. प्राण प्रतिष्ठा हो रहा है इसको लेकर भी राजनीति हो रही है. पहले तो निर्माण पर राजनीति हुआ और अब निमंत्रण को लेकर राजनीति हो रही है. उन्होंने कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री को शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए, कल भी उन्होंने बोला और क्या असर पड़ेगा आने वाले पीढ़ी पर, मैं सभी धर्म पर बोल रहा हूं, बंटवारे की राजनीति से क्या हासिल होता है और शिक्षा मंत्री इस तरह का लगातार बयान देते हैं. क्या ऐसे पद पर उनको रहना चाहिए?
पासवन ने कहा कि शिक्षा मंत्री को बिहार की दुर्दशा नहीं दिखती है. यही हाल है कि बिहार के बाहर लोग दूसरे राज्य में पढ़ने जाते हैं. बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय है, शिक्षा मंत्री के पास ज्यादा ज्ञान है तो क्यों नहीं धर्म गुरु बन जाते हैं? उन्होंने कहा कि 8 जनवरी को नवादा गए थे शहीद चंदन के घर. क्या अभी भी बिहार में जातपात होगा, टिन का घर है. शहीद के परिवार के सम्मान के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करें.
उन्होंने नीतीश कुमार तंज करते हुए कहा कि अभी उनको इंडिया गठबंधन के संयोजक बनने के लिए बोला जाएगा तो तुरंत चले जाएंगे. नंगे पांव नहीं तो ज़ूम एप्प पर भी जुड़ जाएंगे, नहीं आता होगा तो सिख लेंगे, लेकिन बिहार के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं. चिराग पासवान ने कहा कि मैंने बार बोला हैं कि हाजीपुर मेरा परिवार है और वहां कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं क्षेत्र है. हाजीपुर बचपन से ही है और जमुई भी मेरा क्षेत्र है. 16 जनवरी को एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा और अभी तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा और भव्य आयोजन होगा.
ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक पप्पू यादव ईडी के सामने हुए पेश, अवैध खनन मामले में हो रही पूछताछ
विपक्षी गठबंधन एकजुट पर चिराग पासवना ने कहा कि चुनाव तक एकजुट होगा, यह नहीं लगता है, बंगाल में 2 सीट कांग्रेस लेगा, दिल्ली में क्या होगा? महाराष्ट्र में, बिहार में 2 सीट पर औपचारिक ऐलान हो गया है और खरमास के बाद खेल की बात हो रही है.
रिपोर्ट: शिवम