Bihar News: किशनगंज में चल रहे खून के काले कारोबार का भंडाफोड़, ऐसे युवाओं को बनाते थे अपना शिकार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1281129

Bihar News: किशनगंज में चल रहे खून के काले कारोबार का भंडाफोड़, ऐसे युवाओं को बनाते थे अपना शिकार

Bihar News: किशनगंज पुलिस ने खून की कालाबाजारी करने वाली गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के डोनर, रिसीवर,और खून कारोबारी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

Bihar News: किशनगंज में चल रहे खून के काले कारोबार का भंडाफोड़, ऐसे युवाओं को बनाते थे अपना शिकार

किशनगंज:Bihar News: किशनगंज पुलिस ने खून की कालाबाजारी करने वाली गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के डोनर, रिसीवर,और खून कारोबारी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी कारोबारी नशे के आदी हो चुके युवाओं को अपना शिकार बनाते थे और उनके खून को बंगाल और बिहार के अलग-अलग जगहों पर बेचा करता था. 

स्मैक की गिरफ्त में युवा 
दरअसल, किशनगंज जिले के युवा पीढ़ी इन दिनों स्मैक की गिरफ्त में है. नशा करने के लिए युवा अपने खून तक का सौदा करने को तैयार रहते हैं. ऐसे में खून के सौदागर नशे के लिए पैसे को मजबूर लोगों का तलाश करता है और पैसे का लालच देकर उनका खून निकाल लेता था. किशनगंज पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. किशनगंज टाउन थाने के एएसआई संजय यादव ने गुप्त सूचना के आधार पर 22 वर्षीय कृष्णा पोद्दार नामक युवक को धरदबोचा है. जिसके बाद युवक के निशनदेशी पर किशनगंज टाउन थाना के थानाध्यक्ष अमर प्रसाद और एएसआई संजय यादव खून डिलीवरी करने वाले रुस्तम नाम के एजेंट को गिरफ्तार किया. 

एक यूनिट ब्लड के लिए 1500 रुपये
पूछताछ के दौरान रुस्तम ने बताया कि उसे एक यूनिट ब्लड के लिए 1500 रुपये मिलता था. जिसमें से एक हजार से बारह सौ रुपये डोनर को दे देता था और उसका तीन से पांच सौ रुपये कमाई होता था. पुलिस ने खून की कालाबाजारी के मास्टरमाइंड मुहम्मद बाबर को भी रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: मुजफ्फरपुर में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से हुई बच्चे की मौत, एक की हालत नाजुक

अन्य लोगों की जल्द गिरफ्तारी
किशनगंज टाउन थाना अध्यक्ष अमर प्रसाद ने कहा कि एसपी के निर्देश पर छापेमारी कर एक नशेड़ी सहित चार खून के सौदागरों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से खून निकालने का उपकरण और एक यूनिट ब्लड भी बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि इस गिरोह का नेटवर्क बंगाल तक जुड़ा हुआ है. गिरफ्तार सभी लोगों से पूछताछ के बाद इस धंधे में शामिल अन्य लोगों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Trending news