बिहार के मुजफ्फरपुर में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के चलते एक मासूम बच्ची की मौत हो गई है. वहीं, दूसरे बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसको लेकर परिजनों में आक्रोश है और वो न्याय की मांग कर रहे हैं.
Trending Photos
Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के चलते एक मासूम बच्ची की मौत हो गई है. वहीं, दूसरे बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसको लेकर परिजनों में आक्रोश है और वो न्याय की मांग कर रहे हैं.
इंजेक्शन लगने के बाद बिगड़ी हालत
दरअसल, ये मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के डेलुआ गांव की घटना है. यहां पर एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक मासूम बच्ची की जान चली गई. डेलुआ गांव के निवासी मिट्ठू शर्मा की 4 साल की बेटी ऋषिका कुमारी और डेढ़ साल के मासूम ऋषि कुमार के शरीर पर घाव हो गए थे. जिसके बाद गांव के ही एक डॉक्टर के पास दोनों बच्चों को इलाज के लिए ले गए. जहां पर इलाज के दौरान डॉक्टर ने दोनों बच्चों को इंजेक्शन लगाया था. इंजेक्शन लगने के बाद दोनों बच्चों की हालत लगातार बिगड़ती गई.
4 साल की बच्ची की हुई मौत
बच्चों की हालत को बिगड़ता देख झोलाछाप डॉक्टर ने परिजनों से बच्चों को मुजफ्फरपुर ले जाने को कहा. परिजनों ने बताया कि डॉक्टर उसके बाद वहां से फरार हो गया. जिसके बाद परिजनों के द्वारा आनन फानन में बच्चों को इलाज के लिए बसरा चौक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बच्ची के बेहतर इलाज के लिए सरैया रेफर कर दिया गया. सरैया ले जाने के क्रम में 4 साल की बच्ची की रास्ते में मौत हो गई. जबकि डेढ़ साल के बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.
परिजनों ने की न्याय की मांग
इस घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. इसके अलावा स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई है. वहीं, इस घटना के बाद से परिजनों एवं ग्रामीणों में झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ आक्रोश है. आक्रोशित परिजन बच्ची के शव को लेकर झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक के दरवाजे पर रख कर न्याय की मांग कर रहे हैं.