Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने रांची के मोरहाबादी मैदान में 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोतोलन किया. इससे पहले मुख्यमंत्री ने परेड की सलामी ली. इस दौरान सीएम ठीक 8 बजकर 55 मिनट पर अपनी पत्नी और दोनों बच्चों सहित मोरहाबादी मैदान पहुंचे और झंडोतोलन के बाद सूबे के 33 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया.
अपने सम्बोधन में सीएम ने कहा, 'भगवान बिरसा मुंडा एंव अनेक बलिदानियों की भूमि पर स्वागत और स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई. हम उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं पर हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि लाखों बलिदान के बाद ये दिन प्राप्त हुआ है. मैं वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने हमें आजादी दिलाई.'
सीएम ने आगे कहा, 'झारखंड की धरती वीरों की भूमि है, यहां के अनेक महान विभूतियों ने स्वतंत्रता के संघर्ष में अपनी श्रधांजलि दी. झारखंड की सांस्कृतिक पहचान यहां की मिट्टी में रचि बसी अस्मिता है. यहां के विकास में सभी के वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है.'
ये भी पढ़ें- रांची के इस Unsung Hero के बारे में जानें आज, देश के लिए दी थी कुर्बानी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा-
- राज्य सरकार के द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया को गति देने के लिए नियुक्ति एंव संचालन नियमावली का गठन किया गया है.
- राज्य में वर्ग 3 के पदों पर नियुक्ति की परीक्षा में केवल वही शामिल हो सकेगें जिन्होंने 10वीं 12वीं की परीक्षा झारखंड से पास की हो.
- झारखंड में औद्योगिक एव निवेश प्रोत्साहन नीति 2021 लागू की गई है.
- झारखंड सरकार ने खेल नीति में प्रावधान किया है, ओलम्पिक में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने पर क्रमशः 2 करोड़, एक करोड़ और 50 लाख दिए जाएंगे.
- नई खेल नीति 2020 बनाई गई है. झारखंड में खिलाड़ियों के लिए सीधी नियुक्ति प्रक्रिया के तहत 39 खिलाड़ियों को नियुक्ति दी गई है.
- पहली बार सभी जिले में जिला क्रीड़ा पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है.
- कोरोना महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार 'जीवन भी और जीविका भी' के तहत विकास को पयरी पर लौटाने का प्रयास कर रही है.
- बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 21 हजार एकड़ भूमि पर फलद्दार वृक्ष लगाए गए हैं.
- नियालम्बर पीताम्बर जल समवर्धि योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना लागू किया गया है.
- फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत महिलाओ को हड़िया दारू निर्माण और बिक्री से मुक्त कराया जा रहा है.
- झारखंड में कृषि ऋण माफी योजना, झारखंड राज्य फसल राहत योजना, लागू किया गया है.
- बिरसा किसान के रूप में किसान को नई पहचान मिली है.
- हमारी सरकार की सोच है खेती ही किसानों का बैंक है और पशुपालन उनका एटीएम है.
- कृषक पाठशाला की शुरुआत की गई है. मुख्यमंत्री श्रमिक योजना लागू किया गया है.
- मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत सस्ते दर पर ऋण दिया जा रहा है.
- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है.
- झारखंड जनजातीय विश्व विद्यायल की स्थापना की दिशा में प्रयास किया जा रहा है.
- मुख्यमंत्री विशेष छात्रवर्त्ति योजना की शुरुआत की गई है.
- पलामू, दुमका एंव हजारीबाग मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है.
- झारखंड को बिजली अधिशेष राज्य बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है.
- राज्य को कुपोषण मुक्त करने का प्रयास जारी है.
- कोरोना महामारी के तीसरी लहर को देखते हुए बार-बार आगाह किया जा रहा है. यह सुनिश्चित किया जा रहा है सभी राज्यवासी यथा शीघ्र टीकाकरण करवा लें.
- ग्रामीण क्षेत्रो में बेहतर सड़क सम्पर्क के लिए 420 ग्रामीण पथों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है.