झारखंड में नहीं कम हो रहे कोरोना के मामले, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया एसओपी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1268157

झारखंड में नहीं कम हो रहे कोरोना के मामले, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया एसओपी

स्वास्थ्य विभाग राज्य में कोविड से रिकवर होनेवालों की तुलना में पॉजिटिव मरीजों की संख्या ज्यादा होने से चिंतित है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ा दी गयी है.

पिछले 24 घंटों में रिकवर होनेवालों की संख्या 168 है.

रांची: Jharkhand Corona Case: झारखंड में कोविड संक्रमण की रफ्तार तेज हो गयी है. राज्य में बीते 20 दिनों में 2,373 कोविड संक्रमितों को चिन्हित किया गया है. हालांकि 1,569 लोगों ने इस दौरान कोविड संक्रमण को मात भी दी है. राहत की बात यह है कि कोविड संक्रमण से मौतों की घटनाएं नहीं के बराबर हैं. 

एक्टिव मरीजों की संख्या 1,129
आज की तारीख में राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,129 हो गई है. इनमें सबसे ज्यादा मरीज रांची में हैं. यहां कोविड के 408 एक्टिव मामले हैं. पूर्वी सिंहभूम में 222 मरीज और देवघर में 148 मरीज हैं. बोकारो में भी कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 101 है.

टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाई गई
स्वास्थ्य विभाग राज्य में कोविड से रिकवर होनेवालों की तुलना में पॉजिटिव मरीजों की संख्या ज्यादा होने से चिंतित है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ा दी गयी है. 

168 मरीज हुए ठीक
24 घंटों में पूरे राज्य में 9,530 सैंपल टेस्टिंग की गई है. इनमें से 230 लोगों के कोविड संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. पिछले 24 घंटों में रिकवर होनेवालों की संख्या 168 है.

नये सिरे से एसओपी जारी
इस बीच स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कोविड संक्रमण को रोकने के उपायों को लेकर सभी जिलों के डीसी और सिविल सर्जन को नये सिरे से एसओपी जारी किया है.

मरीजों की ट्रेसिंग, टेस्टिंग के अलावा आइसोलेशन, मॉनिटरिंग और टीकाकरण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है. जिलों में लिये जाने वाले सैंपल को जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए रिम्स भेजने का निर्देश दिया गया है. 

राज्य में अब तक यह पता नहीं लगाया जा सका है कि कोविड संक्रमण की हाल में बढ़ी रफ्तार के पीछे कोरोना का कौन सा वेरिएंट जिम्मेदार है.

(आईएएनएस)

Trending news