Jharkand: रांची में दिखा 'अनोखा सूरज', चारों तरफ दिखी अनोखी रिंग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar890776

Jharkand: रांची में दिखा 'अनोखा सूरज', चारों तरफ दिखी अनोखी रिंग

Ranchi News:सूरज के चारों ओर सतरंगी वलय दिखाई दे रहा था. जिसके बाद लोग हैरान रह गए थे. इसे '22 डिग्री सर्कुलर हलो’ कहते हैं. 

 

रांची मे दिखा 22 डिग्री सर्कुलर हलो.

Ranchi: कोरोना  (Corona) से जूझ रहे झारखंड (Jharkhand) के लिए आज की सुबह कुछ ख़ास लेकर आई. इस दौरान राज्य की राजधानी रांची और उसके आस पास के क्षेत्रों में सूरज कुछ अलग तरह से ही नज़र आ रहा था. सूरज के चारों ओर सतरंगी वलय दिखाई दे रहा था. जिसके बाद लोग हैरान रह गए थे. इसे '22 डिग्री सर्कुलर हलो’ कहते हैं. 

लोगों ने कैमरे में कैद किया ये पल 

सूरज के सूरज के चारों ओर सतरंगी वलय देखने के बाद लोगों इसकी फोटो अपने मोबाइल में लेने लगे. इस दौरान कई लोग अपने घर की छत पर आ इस दृश्य को देख रहे थे.  

ये भी पढ़ें-Jharkhand: ड्यूटी से नदाराद रहने वाले डॉक्टरों पर गिरेगी गाज, 7 पर हुई कार्रवाई

जानिए क्या होता है ‘22 डिग्री सर्कुलर हलो’

ये एक खगोलीय घटना है. सूर्य या कुछ मौकों पर चंद्रमा का भी ‘22 डिग्री सर्कुलर हलो’ कहा जाता है. ऐसी घटना तब होती है जब पृथ्वी की सतह से पांच से दस किलोमीटर ऊंचाई पर जल-वाष्प बर्फ के क्रिस्टलों में जम जाती है. इस तरह की घटना ठंडे देशों में आम है. हालांकि, भारत जैसे देशों में ये घटना बहुत कम होती है. ये कब होगा, इसका कोई पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता. 

सूरज को इस तरह से लोग काफी ज्यादा उत्साहित हैं. कोरोना के इस भययुक्त माहौल में लोगों को कुछ अच्छा देखने को मिल जाने से वो खुश है.

Trending news