बीजेपी विधायक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस्तीफे की मांग कर रहे थे. इस दौरान उनके हंगामा करने पर अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने अगले 4 अगस्त तक के लिए उन्हें सदन से निलंबित कर दिया था.
Trending Photos
Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बीजेपी के चार विधायकों का निलंबन वापस हो गया है. झारखंड विधानसभा से निलंबित बीजेपी के विधायक भानु प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, जय प्रकाश भाई पटेल, रणधीर सिंह का निलंबिन वापस ले लिया गया है. संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने सदन में निलंबन वापसी का प्रस्ताव रखा था. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में निलंबन वापस लेने का ऐलान कर दिया.
अध्यक्ष कक्ष के बाहर किया धरना प्रदर्शन
वहीं, इससे पहले बीजेपी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष के बाहर धरना प्रदर्शन किया था. इस दौरान बीजेपी विधायकों ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री के इशारे पर ही सदन का संचालन हो रहा है. हालांकि बाद में विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी विधायकों को आश्वासन दिया था, जिसके बाद वो सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे. इस दौरान भाजपा विधायक राज सिन्हा विधानसभा अध्यक्ष के पैरों पर गिर गए.
हेमंत सोरेन से इस्तीफे की मांग
गौरतलब है कि मंगलवार को बीजेपी विधायक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस्तीफे की मांग कर रहे थे. इस दौरान उनके हंगामा करने पर अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने अगले 4 अगस्त तक के लिए उन्हें सदन से निलंबित कर दिया था. निलंबित किये गये विधायकों में भानु प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, रणधीर सिंह और जेपी पटेल थे. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा बीजेपी विधायकों से कहा था कि आप विरोध करें, लेकिन अपने आचरण को भी ठीक रखें. आसन आखिर कितना झुकेगा. इसके बाद सीपी सिंह ने कहा था कि किसी को झुकने की जरुरत नहीं है, सबको सस्पेंड कर दीजिए. इसी बीच विधानसभा में ज्यादा हंगामा होने की वजह से कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया था.