कोरोना को हराने में जुटी झारखंड सरकार, वैक्सीनेशन की जागरूकता के लिए शुरू की अनूठी पहल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar915022

कोरोना को हराने में जुटी झारखंड सरकार, वैक्सीनेशन की जागरूकता के लिए शुरू की अनूठी पहल

राज्य की राजधानी रांची की सड़कों पर पेंटिंग के जरिए लोगों को कोरोना वैक्सीन के लिए जागरूक किया जा रहा है.

वैक्सीनेशन की जागरूकता के लिए शुरू की अनूठी पहल (प्रतीकात्मक फोटो)

Ranchi: राज्य की राजधानी रांची की सड़कों पर पेंटिंग के जरिए लोगों को कोरोना वैक्सीन के लिए जागरूक किया जा रहा है. झारखंड में हाल में ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगी है. ऐसे में सरकार ने शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया है. इसी कड़ी में लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जा रहा है.

इसी बीच रांची के उपायुक्त अरवा राजकमल ने आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के तहत संचालित विभिन्न टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने टीकाकरण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने 18 से 44 वर्ष के लाभार्थियों को अपने परिवार और अपने आसपास के लोगों विशेषकर बुजुर्गों  को भी कोविड संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए.

वहीं, साहिबगंज दौरे पर पहुंचे झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने राज्य के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कोरोना वैक्सीन लेने की अपील की है. मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि महामारी से बचने का एकमात्र साधन कोरोना की वैक्सीन है. उन्होंने लोगों को इस बात के लिए आश्वस्त किया कि कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्होंने बताया कि उनके पूरे परिवार ने वैक्सीन ली है. 

ये भी पढ़ें: BPSC 64th Final Result: बीपीएससी 64वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी, जानें कौन हैं 10 टॉपर

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना वायरस जानलेवा है और इसके लिए लड़ाई में वैक्सीन संजीवनी बन कर उभरी है. ऐसे में कोरोना से डरना नहीं है, बल्कि सभी के लिए वैक्सीन लेना है.

Trending news