कैमूर: मोहनिया एसडीएम ने जब्त किए 4 ओवरलोड ट्रक, सोन नदी से पीली बालू खनन का खेल जारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1370444

कैमूर: मोहनिया एसडीएम ने जब्त किए 4 ओवरलोड ट्रक, सोन नदी से पीली बालू खनन का खेल जारी

कैमूर जिला उत्तर प्रदेश से सटे होने के कारण बिहार के सोन नदी के पीला बालू का काफी डिमांड उत्तर प्रदेश में होता है. बालू की हजारों गाड़ियों की खपत उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन की है. सोन नदी के बालू को पीला सोना भी कहा जाता है.

कैमूर: मोहनिया एसडीएम ने जब्त किए 4 ओवरलोड ट्रक, सोन नदी से पीली बालू खनन का खेल जारी

कैमूरः कैमूर जिले में बालू लदे ओवरलोड ट्रकों का परिचालन बदस्तूर जारी है. ओवरलोड ट्रकों के परिचालन से सरकार को राजस्व का नुकसान तो होता ही है, सड़कें भी क्षतिग्रस्त होती है और दुर्घटनाएं भी बढ़ जाती हैं. इसे रोकने के लिए परिवहन विभाग के जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआई और आरटीओ की तैनाती है. यह लोग जब निकलते हैं सड़कों पर तो इन्हें गाड़ियां ओवरलोड दिखाई देता ही नहीं है. वहीं जब मोहनीया एसडीएम सड़क पर निकले तो चंद घंटों में हीं बालू लदे 4 ओवरलोडेड ट्रक को पकड़ कर परिवहन विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया. 

आरटीओ का अजीब बयान
हद तो तब हो जाती है जब परिवहन विभाग के आरटीओ से पूछा गया कि ओवरलोड ट्रकों पर क्या कार्रवाई होगी तो उन्होंने कहा कि ओवरलोड ट्रक मुझे सड़कों पर दिखाई देती ही नहीं है और मोहनिया एसडीएम द्वारा पकड़े गए चार ट्रकों को उन्होंने दो ट्रक ही पकडाने की बात बताया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिन बालू लदे ओवरलोड ट्रकों को पकड़कर जुर्माना लगा सरकारी राजस्व में इजाफा करने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग के अधिकारियों पर है, वही अधिकारी सरकारी राजस्व बढ़ाने की जगह अपने पैकेट गरम करने में लगे हैं. तभी तो उन्हें सड़कों पर ओवरलोड गाड़ियां दिखाई ही नहीं देता . 

गाड़ियां पार कराने का सिलसिला जारी
कैमूर जिला उत्तर प्रदेश से सटे होने के कारण बिहार के सोन नदी के पीला बालू का काफी डिमांड उत्तर प्रदेश में होता है. बालू की हजारों गाड़ियों की खपत उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन की है. सोन नदी के बालू को पीला सोना भी कहा जाता है. इसकी ओवरलोड की रोकथाम की जिम्मेदारी वाले अधिकारी बरत रहे सुस्ती. बालू के खेल में ही कई अधिकारी नप चुके हैं. कैमूर में परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा चंद इंट्री माफियाओं के साथ मिलकर गाड़ियों के पार करवाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. जिससे सरकारी राजस्व बढ़ाने की जगह यह अधिकारी अपना निजी राजस्व बढ़ाने में लगे हैं. अगर ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर सरकार कार्रवाई करे तो अकूत संपत्ति उनकी बरामद हो सकती है.
मौके पर मौजूद परिवहन विभाग के आरटीओ हरेराम बताते हैं मोहनिया एसडीएम द्वारा बालू लदे दो ओवर लोडेड ट्रक को पकड़ा गया है जुर्माना लगाया जाएगा. बालू लदे ओवरलोड गाड़ियां चल कहां रही है मुझे तो नहीं दिखती, अगर पकड़ाती है तो कार्रवाई होगी.

रिपोर्टः मुकुल जायसवाल

यह भी पढ़िएः हड़ताल पर गए राजस्व कर्मी, प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रमाण पत्र नहीं बन पाने से छात्र परेशान

Trending news