Ranchi News : कांटाटोली से रांची स्टेशन तक का सफर होगा सुगम, इस योजना पर तेजी चल रहा काम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1407021

Ranchi News : कांटाटोली से रांची स्टेशन तक का सफर होगा सुगम, इस योजना पर तेजी चल रहा काम

रांची स्टेशन रोड से कांटाटोली की ओर आने वाले वाहनों को बिशप स्कूल की ओर जाने पर रोक लगा दी गई है. इस रूट पर चलने वाले वाहनों को अब बहूबाजार से बांये कर्बला चौक की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा.

Ranchi News : कांटाटोली से रांची स्टेशन तक का सफर होगा सुगम, इस योजना पर तेजी चल रहा काम

रांचीः Ranchi News: कांटाटोली फ्लाई ओवर निर्माण कार्य बहुत तेजी से चल रहा है, अब कांटाटोली से रांची स्टेशन तक का सफर लोगों के लिए सुगम होगा. दरअसल, कि रांची स्टेशन रोड से कांटाटोली की ओर आने वाले वाहनों को बिशप स्कूल की ओर जाने पर रोक लगा दी गई है. इस रूट पर चलने वाले वाहनों को अब बहूबाजार से बांये कर्बला चौक की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा. इस रूट पर कार, ऑटो, ई-रिक्शा, बाइक को संत पोल कॉलेज के समीप से दाहिने बसर टोली वाले सड़क से होते हुए बिशप स्कूल के समीप निकलकर कांटाटोली की ओर जा सकेंगे.

इस रूट को किया गया डायवर्ट
जब किसी मार्ग पर फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य होता है तो रूट का डायवर्ट कर दिया जाता है. बता दें कि नौ सितंबर को कांटाटोली फ्लाई ओवर निर्माण को लेकर ट्रायल के आधार पर स्टेशन रोड से कांटाटोली की ओर आने वाले कार, ऑटो, इ-रिक्शा, बाइक कर्बला चौक, मिशन चौक, न्यूक्लियस मॉल चौक होते हुए गंतव्य स्थान की जाने के लिए डायवर्ट किया गया था. रातू रोड से कांटाटोली जाने वाले वाहनों को कचहरी, सर्कुलर रोड, लालपुर, डंगरा टोली, कांटाटोली होने हुए स्टेशन की ओर जाने दिया रहा था. इस फ्लाईओवर के बनने के बाद लोगों का सफर काफी सुगम होगा.

सिरमटोली चौक पर बड़े वाहनों की नो एंट्री
बता दें कि जाम से निजात पाने के लिए सिरमटोली चौक से पटेल चौक तक जाने वाले बड़े वाहनों (मुख्य रूप से बस) पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. अब बस स्टैंड की ओर जाने वाली बसों (स्कूल बस भी) सिरमटोली चौक से सीधे सेरसा स्टेडियम (रेलवे भरती बोर्ड कार्यालय) होकर सरकारी बस स्टैंड की ओर जा पाएंगे. सरकारी बस स्टैंड की ओर से सिमरटोली चौक की ओर आने वाले बड़े वाहन वापस उसी रोड से आ पाएंगे.

ये भी पढ़िए- T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान के मैच में क्या बारिश बनेगी खलनायक? मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट

Trending news