टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा हो गई है. झारखंड के रहने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को बीसीसीआई (BCCI) ने इस टी-20 विश्व कप में अहम जिम्मेदारी दी है.
Trending Photos
Ranchi: टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा हो गई है. झारखंड के रहने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को बीसीसीआई (BCCI) ने इस टी-20 विश्व कप में अहम जिम्मेदारी दी है. दरअसल, उन्हें भारत की 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम का मेंटॉर बनाया गया है.
जानकारी के अनुसार, सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी बुधवार को टी-20 विश्व कप के लिये भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. इसमें इशान किशन, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को भी जगह मिली है.
ये भी पढ़ें- धोनी के संन्यास को लेकर अश्विन का बड़ा खुलासा, बताया-किस तरह से माही ने बिताई थी वो रात
अश्विन की चार साल बाद सीमित ओवरों की खेल में वापसी
चौतीस वर्षीय अश्विन की चार साल बाद सीमित ओवरों की टीम में वापसी हुई है. उन्होंने सीमित ओवरों का अपना आखिरी मैच नौ जुलाई 2017 को खेला था.
किशन और चक्रवर्ती को इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम दिया गया है. बता दें कि टी 20 विश्व कप 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में खेला जाएगा.
जानें भारतीय टीम के चयनित खिलाड़ी का नाम
टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम:- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.
(इनपुट- भाषा)
'