बन्ना गुप्ता के निर्देश पर डीसी बोकारो ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 2 घंटे में ही महिला की पेंशन योजना को स्वीकृति प्रदान करते हुए पेंशन चालू करवा दी.
Trending Photos
Bokaro: बोकारो जिले के कसमार प्रखंड की 80 वर्षीय महिला गुलाब देवी के पति की मृत्यु 15 वर्ष पहले हो चुकी है. उन्होंने प्रखंड कार्यालय में पेंशन के लिए आवेदन दिया था लेकिन उसकी कोई सुनवाई नही हुई.
इधर, कोरोना काल में उनकी स्थिति और भी दयनीय हो गई थी. महिला ना जाने कब से मदद की उम्मीद लगाए बैठी थी. इसी दौरान एक सामाजिक कार्यकर्ता रोहित कुमार ने इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को ट्वीट किया.
इसके बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट का संज्ञान लेते हुए बोकारो डीसी को त्वरित कार्रवाई करते हुए पेंशन शुरू कराने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- बोकारो में अपराधी बेखौफ! बंद कमरे से 70 हजार रुपए की चोरी को अंजाम देकर फरार
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर डीसी बोकारो ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 2 घंटे में ही महिला की पेंशन योजना को स्वीकृति प्रदान करते हुए पेंशन चालू करवा दी.
इधर, मंत्री बन्ना गुप्ता की इस संवेदनशील कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में चर्चा है. साथ ही महिला गुलाब देवी ने भी मंत्री को आशीर्वाद दिया है.
(इनपुट- मृत्युंजय मिश्रा)