इस मामले में उनके खिलाफ मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज किया गया है. उनका कहना है कि पुलिस द्वारा नोटिस भेजे जाने के बाद उन्होंने इस मामले पर अपना लिखित जवाब दिया था.
Trending Photos
रांची: पश्चिम सिंहभूम के तीन जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा, माधव चंद्र कुंकल और मानसिंह तिरिया पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए मुफस्सिल थाना के सामने नंग धड़ंग प्रदर्शन किया. दरअसल, तीनों जिला परिषद् सदस्य पुलिस के सवालों का जवाब देने के लिए नंग धड़ंग होकर पहुंचे थे.
तीनों जिला परिषद् सदस्यों ने पुलिस पर जानबूझकर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है. बता दें कि बीते 25 मई को तीनों जिला परिषद सदस्यों के नेतृत्व में गांधी मैदान से नया समाहरणालय भवन तक जुलूस निकालकर, बिजली और पेयजल समस्या को लेकर विरोध जताया गया था. इस मामले में उनके खिलाफ मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज किया गया है. उनका कहना है कि पुलिस द्वारा नोटिस भेजे जाने के बाद उन्होंने इस मामले पर अपना लिखित जवाब दिया था.
इसके बावजूद मुफ्फसिल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक दीनबंधु कुमार द्वारा दोबारा नोटिस भेजकर बयान देने के लिए थाने बुलाया गया. इससे स्पष्ट होता है कि जन समस्याओं को लेकर आवाज उठाने पर अनावश्यक रूप से लोगों को परेशान करना पुलिस की नियति बन गयी है. जिला प्रशासन जनता की समस्याओं का निराकरण करने की बजाय प्राथमिकी दर्ज करके डराने का काम कर रही है और आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है.\
इनपुट- आनंद प्रियदर्शी
ये भी पढ़िए- Bihar Politics: पहले चुनाव में लालू को मिली थी हार, फिर गाढ़े सफलता के झंडे, जानें CM बनने की रोचक कहानी