सीएम आवास पर बुलाई गई यूपीए विधायक दल की बैठक में शामिल होने से पहले सत्ताधारी दल के विधायक और मंत्री ने कहा, जान बूझ कर सरकार की छवि खराब की जा रही है
Trending Photos
रांची: ईडी की ओर से गुरुवार को चली 9 घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद, शुक्रवार को सीएम आवास पर बैठक बुलाई गई है. यूपीए विधायक दल की बुलाई गई इस बैठक में शामिल होने के लिए सभी विधायक पहुंच गए हैं. शुक्रवार को भी राज्य में पूछताछ को लेकर सत्ता दल ने विरोध किया, वहीं बैठक में शामिल होने पहले सरकार की छवि खराब करने के आरोप लगाए गए.
विधायक-मंत्रियों ने ये कहा
सीएम आवास पर बुलाई गई यूपीए विधायक दल की बैठक में शामिल होने से पहले सत्ताधारी दल के विधायक और मंत्री ने कहा, जान बूझ कर सरकार की छवि खराब की जा रही है. जेएमएम विधायक सरफराज अहमद ने कहा, लड़ाई गंभीर होती जा रही है, हम तो अपनी बात रखेंगे ही उनको अगर कुछ पूछना है तो इसका जवाब सीएम दे भी रहे हैं. ये चुनी हुई सरकार है. इसका 5 साल का कार्यकाल होता है. उसे जबरन अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है. उसी के खिलाफ ये प्रदर्शन है. सभी विधायक यूपीए के एक जुट हैं.
सीएम की छवि खराब करने की कोशिश
मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा, साफ-साफ दर्शाता है कहीं से भी कानूनी समन नहीं था ,सीएम की छवि को खराब करने की कोशिश है ,उनकी लोकप्रियता को कम करने की साजिश है. पर जनता उनके पक्ष में खड़ी है. लोकसभा में भी उनको मुंह की खानी पड़ेगी. पूरे राज्य में अगर कोई सर्वमान्य नेता हैं तो वो हेमंत सोरेन हैं और वो भी अपने कार्य के बदौलत. तीन साल में जो मुकाम हासिल किया है ,आम जनता की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं. जनता देख रही है असली हितैषी कौन है और इसी लिए दो दिन से लोग यहां अपने नेता के पक्ष में डटे हुए हैं. सीएम को प्रताड़ित करने की कोशिश होगी तो जनता अपने तरीके से जवाब देगी.