रविशंकर प्रसाद ने दिया राज्यसभा से इस्तीफा, पटना साहिब से जीत चुके हैं लोकसभा चुनाव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar532570

रविशंकर प्रसाद ने दिया राज्यसभा से इस्तीफा, पटना साहिब से जीत चुके हैं लोकसभा चुनाव

रविशंकर प्रसाद पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा को हराकर लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. रविशंकर प्रसाद के अलावा अमित शाह ने भी राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. 

रविशंकर प्रसाद पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा को हराकर लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं.

पटना: केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. रवि शंकर प्रसाद पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा को हराकर लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. रवि शंकर प्रसाद के अलावा अमित शाह ने भी राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. 

 

राज्यसभा से जारी किए गए सर्कुलर में जानकारी दी गई है कि रवि शंकर प्रसाद, अमित शाह और कनिमोझी ने इस्तीफा दे दिया है. आपको बता दें कि रविशंकर प्रसाद पहली बार लोकसभा चुनाव जीते हैं और शत्रुघ्न सिन्हा को 2.84 लाख से अधइक वोटों से हराया है. 

साथ ही आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. इस बात की संभावना अधिक है कि अमित शाह और रविशंकर प्रसाद दोनों को मंत्रीमंडल में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. वहीं, नीतीश कुमार भी शपथग्रहण और मंत्रीमंडल विस्तार से पहले दिल्ली पहुंच चुके हैं.