Supaul News: सुपौल में स्कूल बिल्डिंग के निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने बिल्डिंग की ढलाई का कार्य रोक दिया है. ग्रामीणों ने इंजीनियर के देखरेख में कार्य कराने की बात कही है.
Trending Photos
सुपौलः Supaul News: बिहार के सुपौल में स्कूल बिल्डिंग के निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने बिल्डिंग की ढलाई का कार्य रोक दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि बिल्डिंग की छत के ढलाई में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. ग्रामीणों ने इंजीनियर के देखरेख में कार्य कराने की बात कही है.
दरअसल, यह मामला पिपरा प्रखंड क्षेत्र के बसहा लिटिया ही स्थित बम भोला आवासीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर का है. जहां करोड़ों की लागत से स्कूल की बिल्डिंग बनाई जा रही है. आज बिल्डिंग के छत की ढलाई होने वाली है. इस दौरान छत ढलाई करने से पूर्व ही ग्रामीण वहां पहुंच गए और निर्माण कंपनी के कर्मी को छत की ढलाई करने से रोक दिया है.
यह भी पढ़ें- Navratri: नवरात्रि के नाम पर चंदा न देने पर युवक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल, मामले की जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों का आरोप है कि छत की ढलाई में गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है. ग्रामीणों ने कहा कि छत में सरिया जो लगाया गया है, उसमें कमी की गई है. सीमेंट बालू और गिट्टी में भी गुणवत्ता का ख्याल नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों ने आगे कहा कि ऐसे निर्माण से भविष्य में दुर्घटना की आशंका है. उन्होंने कहा कि मौके पर इंजीनियर की मौजूदगी भी नहीं है. जब तक इंजीनियर स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को निर्माण में गुणवत्ता को लेकर समुचित जवाब नहीं दिया जाएगा, तब तक काम बाधित ही रहेगा.
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कार्यस्थल पर निर्माण कार्य से संबंधित बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. जिससे निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने की संभावना है. हालांकि मौके पर मौजूद निर्माण कंपनी के मुन्सी ने बताया कि सरिया लगाने में थोड़ी कमी हुई थी, जिसे ठीक कर दिया गया है. इंजीनियर के आने के बाद ही कार्य शुरू किया जाएगा.
इनपुट- सुभाष चंद्रा, सुपौल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!