Gopalganj News: पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकजुट हुए हैं, इसी सूचना पर पुलिस ने सिधवलिया के बरहिमा एनएच 28 के पास छापेमारी की और दो अपराधी को हथियार के साथ दबोच लिया.
Trending Photos
मदेश तिवारी/गोपालगंज: गोपालगंज जिले के सिधवलिया में पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग के दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने सवा किलो गांजा, एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक चाकू और लूटा गया पर्स भी बरामद किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया है. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकजुट हुए हैं, इसी सूचना पर पुलिस ने सिधवलिया के बरहिमा एनएच 28 के पास छापेमारी की और दो अपराधी को हथियार के साथ दबोच लिया, जबकि तीसरा अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
बता दें कि पकड़े गए अपराधियों पर पहले से ही कई थानों में केस दर्ज है. सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि 'गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी एक साथ अपराध की योजना बना रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर सिधवलिया पुलिस ने बरहिमा एनएच 28 के समीप छापेमारी की, छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो कुख्यात अपराधी विशाल कुशवाहा और विशाल चौबे को एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, लूटी गई पर्स, सवा किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि तीसरा अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया'.
ये भी पढ़ें- Darbhanga में बेखौफ अपराधियों का 'तांडव', पेट्रोल पंप संचालक पर की ताबाड़तोड़ फायरिंग
नरेश पासवान ने आगे बताया कि 'गिरफ्तार दोनो अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देते थे, हाल ही के दिनों में इन अपराधियों ने सिधवलिया में एनएच 28 पर मोबाइल और पैसे से भरे पर्स की लूट की थी, लूटे गए पर्स को बरामद कर लिया गया है जबकि मोबाइल की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. गौरतलब है कि गोपालगंज में हाल के दिनो में रोड लूट और चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हुआ है जिसको लेकर पुलिस के ऊपर लगातार सवाल खड़े हो रहे है.