बिहार: महाराष्ट्र भाजपा से बाढ़ राहत के लिए मिला चेक, तेजस्‍वी ने ली चुटकी
Advertisement
trendingNow1342089

बिहार: महाराष्ट्र भाजपा से बाढ़ राहत के लिए मिला चेक, तेजस्‍वी ने ली चुटकी

इस चेक में राशि की गड़बड़ी को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने तंज कसते हुए इस चेक को ही फर्जी मदद बता दिया है.  

तेजस्‍वी यादव ने इसको फर्जी मदद करार दिया.(फाइल फोटो)

पटना: बिहार में इस वर्ष आई बाढ़ की विभीषिका झेल रहे लोगों की मदद के लिए अब तक कई लोग और संस्थाएं मदद के लिए आगे आए हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इकाई द्वारा भी बिहार भाजपा को बाढ़ राहत के लिए एक चेक दिया गया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस चेक में राशि की गड़बड़ी को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने तंज कसते हुए इस चेक को ही फर्जी मदद बता दिया है. महाराष्ट्र भाजपा द्वारा बिहार भाजपा को बाढ़ राहत के लिए दिए गए चेक में अंकों में मदद की राशि 1,25,00,000 यानी 1 करोड़ 25 लाख रुपये लिखी गई है, जबकि शब्दों में लिखी गई यह राशि 1 करोड़ 20 लाख रुपये ही लिखी हुई है. ऐसे में राशि को लेकर यह चेक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है तथा विपक्ष भी निशाना साध रहा है.  

  1. महाराष्‍ट्र बीजेपी ने सवा करोड़ रुपये का चेक दिया
  2. शब्‍दों में उस राशि को लिखने में गड़बड़ हुई
  3. उसमें एक करोड़ 20 लाख ही लिख दिया गया

राजद नेता का तंज
गौरतलब है कि महाराष्ट्र भाजपा इकाई से बिहार को मिले इस चेक को शनिवार को एक कार्यक्रम में बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को सौंपा गया था. चेक को लेने के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय खुद मुंबई गए और चेक स्वीकार किया. चेक सौंपे जाने को लेकर जो तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली गई, वह तस्वीर वायरल हो रही है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने तस्वीर को ट्वीट कर लिखा, "यह बहुत बड़ा फर्जी है." उन्होंने आगे तंज कसते हुए लिखा, "1,25,00,000 रुपये या 1,20,00,000 रुपये? भक्त कोई आइडिया?" 

इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने सोमवार को इस मामले पर सफाई देते हुए कहा, "महाराष्ट्र भाजपा द्वारा बाढ़ राहत के लिए बिहार को 1,25,00,000 रुपये की मदद दी गई है. राशि लिखने वाले से गड़बड़ी हुई है. "

(इनपुट: आईएएनएस)

Trending news