Bihar: बिहार में नीतीश कुमार का राजतिलक आज, तेजस्वी यादव बनेंगे डिप्टी सीएम
Advertisement
trendingNow11296064

Bihar: बिहार में नीतीश कुमार का राजतिलक आज, तेजस्वी यादव बनेंगे डिप्टी सीएम

Nitish Kumar: बिहार में भाजपा के सत्ता से बाहर होने के बाद अब नए सिरे से सरकार गठन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बुधवार दोपहर दो बजे नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे.

Bihar: बिहार में नीतीश कुमार का राजतिलक आज, तेजस्वी यादव बनेंगे डिप्टी सीएम

Bihar Politics: नीतीश कुमार के एनडीए से बाहर निकलते ही बिहार में सियासी हवा का रुख बदल गया है. अब राज्य में राजद-जदयू मिलकर सरकार का गठन करेंगे. इस सरकार में भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे, लेकिन उनका साथ देने के लिए अब तेजस्वी यादव भी होंगे. बुधवार दोपहर दो बजे नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं, तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. 

नीतीश-तेजस्वी लेंगे शपथ

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ नाता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार बुधवार को एक बारि फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. नीतीश कुमार अपने राजनीतिक जीवन में आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार का नया कार्यकाल राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और वाम दलों के समर्थन पर आधारित होगा. राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें शपथ ग्रहण समारोह के लिए दोपहर 2 बजे का समय दिया है.

नीतीश को 164 विधायकों का समर्थन

जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार ने मंगलवार को राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद कहा, 'हमें सात दलों का समर्थन प्राप्त है. समर्थन पत्र पर सभी ने हस्ताक्षर किए हैं. कुछ निर्दलीय समेत 164 विधायक नई सरकार का समर्थन करेंगे.' 243 सदस्यीय विधानसभा में राजद वर्तमान में 79 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है. जद (यू) के 45 विधायक हैं, कांग्रेस के 19 और भाकपा (माले) के नेतृत्व वाले वाम मोर्चा के 17 विधायक हैं.

बिहार की राजनीति में नाटकीय मोड़

बिहार की राजनीति में नाटकीय मोड़ तब आया जब नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के विधायकों की एक बैठक बुलाई, जहां उन्होंने बताया कि भाजपा के साथ गठबंधन खत्म हो गया है और भगवा सहयोगी उन्हें सम्मान नहीं दे रहा था, साथ ही उनके खिलाफ साजिश रच रहा था. राजभवन के बाहर उन्होंने कहा कि जदयू के सभी सांसद और विधायक भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को छोड़ने के लिए आम सहमति पर हैं.

'चाचा-भतीजा एक हैं'

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक दूसरे की तारीफ की और बिहार में अगली सरकार की योजनाओं के बारे में बताया. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार ने विपक्ष को दिशा दी है. हम समाजवादी लोग हैं और चाचा-भतीजा एक हैं. नीतीश कुमार सबसे अनुभवी मुख्यमंत्री हैं. हमारा लक्ष्य संविधान बचाना है. उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा का एजेंडा नहीं चलने देंगे. भाजपा विपक्ष को खत्म करना चाहती है.

तेजस्वी ने बताई आगे की योजना

तेजस्वी ने कहा कि अब उन्हें लोगों के मुद्दों को सुलझाना होगा और बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और सिंचाई जैसे विषयों पर काम करना होगा. तेजस्वी ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री बनने की कोई जल्दी नहीं है. हालांकि हमारे विधायक चाहते हैं कि मैं कार्यभार ग्रहण करूं क्योंकि हम सबसे बड़ी पार्टी हैं.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news