Phulwari Sharif Rape case: बिहार में सुशासन के दावे खोखले दिख रहे हैं. एक के बाद एक गंभीर मामले सामने आने के बाद अब सिसासी बयानबाजी तेज हो गई है. पटना के फुलवारी शरीफ में 2 बच्चियों से गैंगरेप के बाद बीजेपी (BJP) हमलावर है. कानून व्यवस्था को लेकर आरजेडी-जेडीयू नेताओं से सवाल पूछे जा रहे हैं.
Trending Photos
Bihar News: फुलवारी शरीफ में दो नाबालिग बच्चियों से दरिंदगी का मामला गर्मा गया है. गैंगरेप की इस घृणित वारदात में आठ साल की एक बच्ची की मौत हो गई, वहीं दूसरी मासूम जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पटना के फ़ुलवारी में दो दलित नाबालिग के साथ रेप और एक बच्ची की हत्या के पीछे मुस्लिमों का हाथ बताते हुए कहा कि अगर इस मामले में हिन्दू आरोपी होते तो बिहार की सरकार उनको कबका पकड़ चुकी होती और उनकी गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा नही करनी पड़ती. गिरिराज सिंह ने कहा कि इस घटना से साबित हो गया कि बिहार में जंगल राज 2 है. पुलिस नीतीश और तेजेस्वी कि सरकार में मुस्लिम बेखौफ अपराध कर रहे हैं.
बलात्कारी बेखौफ घूम रहे क्योंकि वो मुसलमान: गिरिराज सिंह
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने ये भी कहा, 'आज बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है. महादलित हो या कोई और सब असुरक्षित हैं. एक अन्य वारदात में दरोगा तक को नहीं बख्शा गया. फुलवारी शरीफ में दलित बेटियों को बलात्कार हो रहा है. अपराधी खुले आम घूम रहे हैं क्योंकि वो मुसलमान है. नीतीश कुमार क्या कर रहे हैं. कानून व्यवस्था का बुरा हाल है. अब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का'.
वहीं बेगूसराय में लव कुश यात्रा में शामिल हवन की गाड़ी में आग लगने की घटना पर गिरिराज सिंह ने कहा है कि 'लव कुश' यात्रा से घबड़ाए असामाजिक तत्वों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. अब पुलिस जांच कर रही है. अब देखिए क्या निकलकर आता है.
फांसी की सजा की मांग
इस वारदात को लेकर लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. स्थानीय पुलिस मामले की जांच के लिए पहुंची तो गुस्साई भीड़ ने पुलिस दल को खदेड़ते हुए पथराव कर दिया. मानवता को शर्मसार करने वाली इस वारदात में दो बच्चियों का अपहरण करने के बाद गैंग रेप किया गया. इस घटना के बाद एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि दूसरी का इलाज जारी है. इस घृणित अपराध को लेकर पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, 'हम लोग दो बार फुलवारी शरीफ थाने में शिकायत करने गए, लेकिन पुलिस कुछ करने के बजाए हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. वो बार बार लौटा दे रही थी. जिन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया उन्हें फांसी की सजा दी जाए. ताकि हम लोगों को इंसाफ मिल सके.'
बीजेपी ने निकाला मार्च
वहीं पटना की तेज तर्रार पुलिस के हाथ वारदात के चार दिन बाद भी खाली दिख रहे हैं. पीड़िता की हालत ऐसी है कि वो बेचारी अपने परिजनों को भी नहीं पहचान पा रही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी वारदात की जानकारी मिलते ही फौरन पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उच्च अधिकारियों से घटना और जांच को लेकर बात की. इस नृशंस वारदात के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया. जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता जनक चमार के साथ पार्टी के कई कार्यकर्ताओं और पीड़ित परिजनों ने हिस्सा लिया. कैंडल मार्च का नेतृत्व करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता जनक चमार ने कहा कि बिहार में जिस तरह से अपराधियों का राज चल रहा है यह सबको पता है.