Bihar: ऑर्केस्ट्रा के साथ धूमधाम से निकली Shav Yatra, नाचते गाते श्मशान घाट पहुंचे लोग
Advertisement
trendingNow1962478

Bihar: ऑर्केस्ट्रा के साथ धूमधाम से निकली Shav Yatra, नाचते गाते श्मशान घाट पहुंचे लोग

Bihar Viral Video: वीडियो में दिख रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली पर एक डांसर भोजपुरी गानों पर ठुमके लगा रही है. शव को कंधा देते हुए लोग भी झूम रहे हैं. शव यात्रा साधपुर से निकलकर डुमाई गढ़ शमशान घाट पहुंची थी. 

वायरल वीडियो ग्रैब

पटना: भारत (India) में जब कोई बुजुर्ग भरा पूरा परिवार छोड़कर दुनिया से जाता है तो उसकी अंतिम यात्रा (Shav Yatra) बड़ी धूमधाम से निकाली जाती है. इस सिलसिले की हालिया मिसाल बिहार (Bihar) के सारण में देखने को मिली जहां एक बेटे ने गाजे-बाजे के साथ अपने पिता के शव को अंतिम निवास तक ले जाने का इंतजाम किया.

  1. शवयात्रा का वीडियो वायरल
  2. नाचते गाते घाट गए परिजन
  3. डांसर के साथ निकली शवयात्रा

104 साल की उम्र में छूटी दुनिया

दरअसल, 104 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले बुजुर्ग के बेटे ने परिवार के साथ चर्चा करते हुए अपने पिता के आखिरी सफर को यादगार बनाने का फैंसला किया. दैनिक हिंदुस्तान में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक बेटे ने गाजे-बाजे के साथ पिता को विदा किया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- 140 दिनों के बाद देश में हुए सबसे कम COVID-19 केस, 51 करोड़ से ज्यादा को लगी वैक्सीन

'भोजपुरी गानों पर ठुमके'

भोला यादव अपने चार पुत्रों के साथ नाती-पोते का भरा पूरा खुशहाल परिवार छोड़कर गए हैं. एकमा प्रखंड के साधपुर से निकाली गई शव यात्रा में परिजनों ने भोजपुरी गानों पर ठुमके भी लगाए. मृतक भोला यादव की शवयात्रा में आर्केस्ट्रा का इंतजाम था. बड़ी शान और धूमधाम के साथ निकाली गई अंतिम यात्रा में शामिल लोगों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. 

LIVE TV
 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news