BJP vs AAP: बीजेपी नेता संबितपात्रा ने स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी करते हुए कहा, 'आप स्वयं उस नेता के मुख से सुनेंगे कि किस तरह वह अफसर से पैसा मांग रहा है. वह कह रहा है कि दिवाली है बड़े-बड़े लोगों को हमें गिफ्ट देना है, मैं कहां से इतना बड़ा गिफ्ट दूंगा .'
Trending Photos
MCD Election: दिल्ली में एमसीडी चुनाव की घोषणा के बाद से आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है. दोनों पार्टियां रोज एक दूसरे पर नए-नए आरोप लगा रही है. बीजेपी ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने दावा किया कि आप नेता मुकेश नेता गोयल रंगे हाथों 1 करोड़ रूपये लेते हुए पकड़े गए है. बीजेपी ने इस दौरान एक स्टिंग ऑपरेशन भी मीडिया को दिखाया.
संबित पात्रा ने स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी करते हुए कहा, 'कट्टर भ्रष्ट पार्टी के कट्टर भ्रष्ट नेता मुकेश गोयल जो आम आदमी पार्टी के मध्य प्रदेश के प्रभारी हैं, उनका स्टिंग सामने आया है.' उन्होंने आरोप लगाया, 'पूरी की पूरी आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त है.'
BJP का AAP पर आरोप, संबित पात्रा ने कहा- 'आप ठगों की ठग पार्टी'#AAP #BJP pic.twitter.com/VuYwbcPXdP
— Zee News (@ZeeNews) November 18, 2022
संबित कहा कि मुकेश गोयल को केजरीवाल ने मध्य प्रदेश में प्रभारी बनाकर भेजा. उनकी तारीफ करते केजरीवाल नहीं थकते हैं. उन्होंने दावा किया कि एमसीडी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के टिकट वितरण में मुकेश गोयल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
पात्रा ने कहा, 'आप स्वयं उस नेता के मुख से सुनेंगे कि किस तरह वह अफसर से पैसा मांग रहा है. वह कह रहा है कि दिवाली है बड़े-बड़े लोगों को हमें गिफ्ट देना है, मैं कहां से इतना बड़ा गिफ्ट दूंगा .' उन्होंने बताया, 'वह नेता अफसर से कहता है कि 20-25 या 50 लाख लेकर नहीं आना, मिनिमम प्राइस लेकर ही आना और अगर मिनिमम प्राइस नहीं दोगे तो तुम्हें ट्रांसफर कर दिया जाएगा.'
(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)