Trending Photos
जम्मू: पीडीपी अध्यक्ष (PDP President) महबूबा मुफ्ती ने रविवार को भाजपा पर आरोप लगाया कि वह लोगों को धर्म (Religion) के आधार पर बांट कर देश को एक और विभाजन (Partition) की ओर ले जा रही है. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने यह आरोप लगाने के साथ देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू (PM Jawaharlal Nehru) की उनकी ‘धर्मनिरपेक्षता’ को लेकर विश्वसनीयता और भारत को विकास और समृद्धि की राह पर ले जाने के लिए तारीफ की.
महबूबा ने आरएसपुरा में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘(पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली) जिन्ना (Jinnah) ने इतिहास में इस देश का विभाजन किया लेकिन आज एक बार फिर देश को सांप्रदायिक आधार (Communal Basis) पर बांटने के लिए हर कोशिश की जा रही है. ये लोग (भाजपा) एक और विभाजन चाहते हैं.’
ये भी पढें: पत्नी ने किया मटन बनाने से इनकार तो मिला दिया 100 नंबर, पुलिस ने पति पर लिया एक्शन
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की हत्या नाथू राम गोडसे ने की ‘और उसकी विचारधारा का पालन आज गोडसे (Nathu Ram Godse) के सैकड़ों और हजारों फॉलोअर कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि लोगों को भाजपा और अन्य फासीवादी ताकतों के ‘नापाक मंसूबों’ से मिलकर लड़ना होगा.
महबूबा ने आगे कहा, ‘अगर हम इस धार्मिक विभाजन को होने देंगे तो भगत सिंह (Bhagat Singh) जैसे स्वतंत्रता सैनानियों का बलिदान बेकार चला जाएगा. इसलिए एक बार फिर गांधी को मरने नहीं दें. हमारी पार्टी गांधीवादी विचारधारा को मरने नहीं देगी.’ महबूबा ने दावा किया कि भाजपा को कश्मीर (Kashmir) में कोई जगह नहीं मिलेगी. उन्होंने दावा किया कि केवल भाड़े के एजेंट वहां पार्टी का झंडा उठा रहे हैं जबकि जम्मू में ‘सांप्रदायिक ताकतों से’ मुकाबला करने के लिए खड़ा होना अनिवार्य है.
ये भी पढें: दिल्ली में टूटने लगा गर्मी का रिकॉर्ड, राजधानी का ये इलाका रहा सबसे गर्म
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू (Jammu) सभी धर्मों का घर है और इस शहर ने पूरे जम्मू-कश्मीर के लोगों को उनकी धार्मिक आस्था (Religious Belief) से परे जाकर स्वीकार किया है. महबूबा ने कहा, ‘अनुच्छेद 370 को हटाने का सबसे ज्यादा नुकसान जम्मू को हुआ. न केवल कारोबार और अर्थव्यवस्था बल्कि जम्मू और यहां के लोगों की सांस्कृतिक पहचान दांव पर है.’ उन्होंने दावा किया कि खराब हालात की वजह से कश्मीर कोई नहीं आ रहा है.
(इनपुट - भाषा)
LIVE TV