राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से मिले 2.26 करोड़ रुपये: BJP का कांग्रेस पर आरोप
Advertisement
trendingNow1701685

राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से मिले 2.26 करोड़ रुपये: BJP का कांग्रेस पर आरोप

जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि इतनी मोटी रकम किस बात के लिए राजीव गांधी फाउंडेशन को मिली थी?

 राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से मिले 2.26 करोड़ रुपये: BJP का कांग्रेस पर आरोप

नई दिल्‍ली: भारत और चीन के बीच सरहद पर तनातनी को लेकर कांग्रेस सरकार पर लगातार सवाल खड़े कर रही है. कांग्रेस पर पलटवार करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि 2005-06 में राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से तीन लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 2.26 करोड़ रुपये) की राशि मिली थी.

पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि इतनी मोटी रकम किस बात के लिए राजीव गांधी फाउंडेशन को मिली थी? इस फाउंडेशन की अध्यक्ष कांग्रेस नेता सोनिया गांधी हैं तथा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इसके सदस्य हैं.

नड्डा ने ये गंभीर आरोप मध्य प्रदेश ‘जनसंवाद’ नाम से आयोजित एक डिजिटल रैली को दिल्ली से संबोधित करते हुए लगाए. इस रैली को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी संबोधित किया. रैली में नड्डा ने हालांकि अपने भाषण के दौरान कहा था कि फाउंडेशन को ‘तीन हजार सौ अमेरिकी डालर’ मिले . एक मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि फाउंडेशन को ‘तीन सौ हजार करोड़ अमेरिकी डालर’ मिले.

लेकिन बाद में भाजपा अध्यक्ष के कार्यालय ने स्पष्ट किया कि नड्डा ने जिस राशि का उल्लेख अपने भाषण में किया था वह ‘तीन लाख अमेरिकी डॉलर’ है.

रैली में नड्डा ने मुख्य विपक्षी पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘‘मुझे आश्चर्य होता है कि राजीव गांधी फाउंडेशन को 2005-06 में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना और चीनी दूतावास ने तीन लाख यूएस डॉलर क्यों दिए?’’ नड्डा ने कहा कि विपक्ष के लोग विरोध के नाम पर किस तरीके से ‘‘दोस्ती’’ निभाते हैं, यह इसका एक उदाहरण है.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘देश जानना चाहता है कि राजीव गांधी फाउंडेशन को तीन लाख अमेरिकी डॉलर किस लिए दिए गए थे? एक परिवार की गलतियों के कारण 43 हजार वर्ग किलोमीटर हमारी भूमि चली गई. चीन से ये फंड लेते हैं और उसके बाद वो स्टडी कराते हैं, जो देश के हित में नहीं है और ये उसके लिए वातावरण तैयार करते हैं.’’ उन्होंने कहा कि लोगों को अपने पक्ष में करने के बहुत से तरीके होते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘आज चीन के खिलाफ ऐसे खड़े हैं जैसे इनके बराबर का कोई दूसरा प्रहरी ही नहीं हो.’’

(इनपुट: एजेंसी भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news