Ajamgarh Bypoll Election Result: इस फिल्म में एक साथ काम कर चुके 3 बीजेपी MP, आजमगढ़ से निरहुआ जीते तो होने लगी चर्चा
Advertisement
trendingNow11234470

Ajamgarh Bypoll Election Result: इस फिल्म में एक साथ काम कर चुके 3 बीजेपी MP, आजमगढ़ से निरहुआ जीते तो होने लगी चर्चा

Bhojpuri Film Starcast: समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले आजमगढ़ में अभिनेता से नेता बने दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जीत दर्ज करके भगवा लहरा दिया है. उनकी जीत के साथ एक मशहूर भोजपुरी फिल्म की चर्चा हो रही है जिसमें बीजेपी के तीन सांसदों (MP) ने एक साथ काम किया है.

Ajamgarh Bypoll Election Result: इस फिल्म में एक साथ काम कर चुके 3 बीजेपी MP, आजमगढ़ से निरहुआ जीते तो होने लगी चर्चा

Three BJP MP act in Ganga Jamuna Saraswati: आजमगढ़ उपचुनाव (Azamgarh Bypoll) में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ने सपा उम्मीदवार को पटखनी देते हुए जीत हासिल की है. मतलब अब भोजपुरी फिल्मों के बाद निरहुआ की बेबाक और बुलंद आवाज संसद में सुनने को मिलेगी. निरहुआ फिल्मी दुनिया के बजाये असल जिंदगी के नायक बनकर जनता की आवाज बनेंगे.

निरहुआ की फिल्मों की हो रही चर्चा

निरहुआ की जीत के बाद एक बार फिर उनकी फिल्मों और सुपरहिट डायलाग्स की चर्चा हो रही है. उसमें भी सबसे ज्यादा जिक्र उस फिल्म का हो रहा है जिसमें निरहुआ के अलावा 2 और बीजेपी सांसदों ने भी काम किया था. 

गंगा जमुना सरस्वती में साथ थे आज के तीन बीजेपी सांसद

भोजपुरी में एक ऐसी फिल्म आई थी जिसमें इस समय बीजेपी के 3 सांसदों ने एक साथ काम किया था. जो 22 मार्च, 2013 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म का नाम 'गंगा जमुना सरस्वती' था. जिसे संयोगिता फिल्म्स और यशी फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया था. फिल्म के निर्देशक हैरी फर्नांडिस थे तो लोक कुमार ने इसे प्रोड्यूस किया था.

ये भी पढ़ें- Draupadi Murmu: NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के गांव में अब तक बिजली नहीं, अब सरकार कर रही ये काम

fallback
(Photo: Social Media)

ये भी पढ़ें- Delhi Bypool Results: राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर फिर लहराया AAP का परचम, दुर्गेश पाठक ने दर्ज की जीत

इसी फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) के अलावा भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan) और मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) मुख्य भूमिकाओं में थे. बता दें कि निरहुआ से पहले ही रवि किशन लोकसभा की गोरखपुर सीट से और मनोज तिवारी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से बीजेपी सांसद हैं. अब चूंकि फिल्म के तीनों हीरो वर्तमान लोकसभा सांसद हैं तो ऐसा संयोग बनने पर इस फिल्म की चर्चा वायरल हो रही है.

ये भी पढ़ें- Sidhu Moosewala: सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद तिहाड़ जेल में हलचल, प्रशासन ने 20 से ज्यादा गैंगस्टर्स के साथ किया ये काम

दिनेश लाल यादव कैसे बने निरहुआ?

निरहुआ का जन्म 2 फरवरी 1979 को गाजीपुर के एक गांव में हुआ था. गरीब परिवार में जन्मे निरहुआ शादियों में भोजपुरी गाने गाया करते थे. बाद में उनका एक भोजपुरी ऐल्बम निकला जो पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बंगाल से लेकर नेपाल तक काफी पॉप्युलर हुआ. इस ऐल्बम का नाम 'निरहुआ सटल रहे' था. बस इसी के बाद से उनका नाम निरहुआ पड़ गया.

ये भी पढ़ें- Weather Update: यहां शुरू हुआ मानसून का काउंटडाउन, जानिए अपने शहर का हाल

अभिनेता से नेता बनने का सफर

इसके बाद निरहुआ को भोजपुरी फिल्मों के ऑफर मिले तो 2006 में उन्होंने बतौर ऐक्टर डेब्यू किया. गरीब घर के लड़के ने अपनी मेहनत के कदम पर कामयाबी के ऐसे झंडे गाड़े कि भोजपुरी फिल्मों में धमाल मचा दिया. उन्होंने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं. आगे साल 2000 में निरहुआ ने शादी की. जनता से सीधे जुड़ाव यानी संवाद करने की महारथ ने उन्हें संसद में पहुंचा दिया है जहां वो आजमगढ़ की जनता की आवाज बनकर उनसे किए गए विकास के वायदे को पूरा करने की कोशिश करेंगे.

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news