गुमान सिंह डामोर मध्य प्रदेश के रतलाम झाबुआ क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने गए थे. इससे पहले वह विधायक थे, लेकिन लोकसभा चुनावों में उन्होंने कांग्रेस के सबसे कद्दावर नेता कांतिलाल भूरिया को पराजित किया था.
Trending Photos
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर फैसले के बाद बीजेपी और उसके नेता इसे ऐतिहासिक फैसला बता रहे हैं. जेडीयू को छोड़कर उसके सहयोगी दलों ने भी उसका समर्थन किया है. कई विपक्षी दलों ने भी समर्थन किया है. अब बीजेपी के एक सांसद ने इस फैसले के बाद पीएम मोदी के लिए भारत रत्न की मांग की है.
बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान चर्चा करते हुए पीएम मोदी की तारीफ में खूब कसीदे पढ़े. उन्होंने पीएम मोदी को युगपुरुष बताया. उन्होंने कहा, कई देशों ने पीएम मोदी को अपने यहां के सम्मान दिए हैं. उनके कश्मीर के पर लिए गए फैसले ने पूरे देश को खुश कर दिया है. ऐसे में मुझे लगता है कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश में भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए.
डामोर मध्य प्रदेश के रतलाम झाबुआ क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने गए थे. इससे पहले वह विधायक थे, लेकिन लोकसभा चुनावों में उन्होंने कांग्रेस के सबसे कद्दावर नेता कांतिलाल भूरिया को पराजित किया था.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने का प्रस्ताव राज्यसभा में पेश किया, जिसे पारित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया जाएगा. पहला जम्मू एवं कश्मीर, जहां एक विधानसभा होगी और दूसरा लद्दाख जहां कोई विधानसभा नहीं होगी.